इस साल शाओमी की गोप्रो सीरीज़ के तहत
अफॉर्डेबल यी एक्शन कैमरा लॉन्च हुआ था। सोमवार को फोटोकिना 2016 में कंपनी ने मिररलेस कैमरा पेश किया। यी एम1 कंपनी का पहला मिररलेस कैमरा है। चीन में 12-40 एमएम एफ 3.5-5.6 किट लेंस के साथ इस कैमरे की कीमत 2,199 चीनी युआन (करीब 22,200 रुपये) है। जबकि 42.5 एमएम एफ/1.8 पोर्ट्रेट लेंस के साथ इसकी कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,200 रुपये) है।
कैमरे में लेंस पर एकतरफ नॉर्मल और मैक्रो शूटिंग मोड के बीच स्विच करने के लिए एक स्विच दिया गया है। पीएएसएम मोड डायल के अलावा शाओमी यी एम1 कैमरा में पैरामीटर को तेजी से बदलने के लिए एक अतिरिक्त डायल दिया गया है। कंपनी का दावा है कि कैमरे के इंटरफेस को आज के स्मार्टफोन यूज़र को ध्यान में रखते हुए यूज़र फ्रेंडली बनाया गया है। इसलिए तकनीकी तौर पर कोई नया यूज़र भी बिना किसी परेशानी के इस कैमरे को चला सकता है।
यी एम1 में 20 मेगापिक्सल माइक्रो सोनी सेंसर है और यह एक मिनिमलिस्टिक डिज़ाइन के साथ आता है जो हमें लाइका कैमरे की याद दिलाता है। इस कैमरे में 81 फोकस पॉइंट के साथ एक कंट्रास्ट डिटेक्शन ऑटोफोकस सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।
शाओमी यी मी1 रॉ शूटिंग सपोर्ट करता है। और 100-25699 आईएसओ रेंज व 5 फ्रेम प्रति सेकेंड तक की बर्स्ट शूटिंग सपोर्ट करता है। इस कैमरे में बिल्ट इन फ्लैश या एक ईवीएफ नहीं है लेकिन इसमें 3 इंच टचस्क्रीन एलसीडी दिया गया है।
बात करें वीडियो की तो शाओमी यी एम1 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर 4के रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। और इससे 240 फ्रेम प्रति सेकेंड (480 पिक्सल पर) परर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.1 सपोर्ट दिया गया है और यह व्हाइट व ब्लैक कलर वेरिएंट में आता है। अभी इस कैमरे के तीन से बाहर उपलब्ध होने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें