यूट्यूब पर 2011 में लाइव स्ट्रीमिंग फीचर शुरू हुआ था और अब कंपनी ने अपने एंड्रॉयड व आईओएस मोबाइल ऐप पर भी इसकी शुरुआत कर दी है। कंपनी का कहना है कि यूट्यूब के मोबाइल एंड्रॉयड व आईओएस ऐप में अब लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकेगी। एक लाइव वीडियो के लिए, यूज़र कोने में दिए गए बड़े रेड कैप्चर बटन को टैप करने के बाद एक तस्वीर को थंबनेल बनाने के लिए सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद वो फॉलोअर के लिए ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं। यूट्यूब का कहना है कि ऐप में रियर-टाइम चैट भी की जा सकती है।
यूट्यूब ऐप में शामिल किए गए लाइव-स्ट्रीम वीडियो में एक रेगुलर वीडियो के सारे फीचर मौजूद रहेंगे। और यूज़र उन्हें रिकमंडेशन या प्लेलिस्ट के जरिए ढ़ूंढ सकेंगे। यूट्यूब ने फिलहाल इस फीचर को कुछ चैनल जैसे यॉंग टर्क्स, एआईबी, प्लाटिका पोलिंसिया और विडकॉन पर एलेक्स वासाबी के लिए लॉन्च किया है। जल्द ही इसे अधिकतर यूज़र के लिए जारी किया जाएगा।
यूट्यूब ने इस खबर के बारे में जानकारी देते हुए बताया, ''आज, हम यूट्यूब पब्लिशर को लाइव वीडियो को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए एक नया अध्याय जोड़ रहे हैं। जल्द ही, आप अपने हाथ में मोबाइल पर यू ट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले पाएंगे।''
यूट्यूब ने एक ब्लॉग
पोस्ट में रिकॉर्ड व्यू वाले कुछ लोकप्रिय लाइव वीडियो को शामिल किया है। इनमें रॉयल वेडिंग 2011 भी शामिल है जिसे लाखों लोगों ने देखा। कंपनी ने बताया कि इस साल कोचहेला को यूट्यूब पर करीब 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा।
यूट्यूब ने यह कदम (मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग) अपने प्रतिद्वंदी फेसबुक द्वारा अपने प्लेटफॉर्म पर लाइव वीडियो पर ज्यादा ध्यान देने के बाद उठाया गया है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के पास भी अपना मशहूर लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप है। पिछले साल, ट्विटर ने पेरिस्कोप का अधिग्रहण किया था।