WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी का असर: Signal और Telegram पर नए यूज़र्स की बाढ़

Elon Musk के अलावा, Edward Snowden ने भी सिग्नल की सिफारिश की थी। एक यूज़र ने पूछा था कि उन्हें सिग्नल पर भरोसा क्यों करना चाहिए।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 11 जनवरी 2021 17:20 IST
ख़ास बातें
  • WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट के बाद Signal ऐप की बल्ले-बल्ले
  • पिछले कुछ दिनों में बढ़ा यूज़रबेस
  • Apple App Store के टॉप फ्री ऐप्स की कैटेगरी में हासिल किया पहला स्थान

Signal के यूज़रबेस में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है

WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी के चलते इलॉन मस्क (Elon Musk) के ट्वीट करते हुए उनके फैन्स को प्राइवेसी पर फोकस करने वाले ऐप Signal का उपयोग करने की सलाह दी थी। इसके बाद और भी कई दिग्गजों ने लोगों को WhatsApp छोड़ Signal इस्तेमाल करने के लिए कहा। इसके चलते अब Signal ऐप को डाउनलोड करने वालों की संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। यदि आप Signal या Telegram का उपयोग कर रहे हैं, तो आप भी देख रहे होंगे कि आपके दर्जनों कॉन्टेक्ट धीरे-धीरे इन मैसेजिंग ऐप्स पर साइन-अप कर रहे हैं।

बता दें शनिवार को सुबह 5:26 बजे, Signal ने ट्वीट किया था कि ऐप को भारत, ऑस्ट्रिया, फ्रांस, फिनलैंड, जर्मनी, हांगकांग और स्विट्जरलैंड में Apple App Store पर टॉप फ्री ऐप की लिस्ट में प्रथम स्थान हासिल हुआ है।
 

सिग्नल के लिए नए साइन-अप में बढ़ोतरी जाहिर तौर पर इतनी बड़ी थी कि कुछ नेटवर्क पर यूज़र्स को वेरिफिकेशन कोड हासिल करने में देरी हो रही थी। मस्क ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लोगों को Signal ऐप इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए 'Use Signal' लिखा था। दुनिया के सबसे अमीर आदमी की इस छोटी सी सलाह के चलते सिग्नल पर नए साइन-अप्स की झड़ी लग गई और सर्वर ओवरलोड हो गए।
 

WhatsApp प्रतिद्वंद्वी ने ट्विटर पर इस बात की खुद पुष्टि की। डेवलपर ने लिखा कि साइन-अप में अचानक आए उछाल के कारण नेटवर्क प्रोवाइडर्स को वेरिफिकेशन कोड भेजने में देरी हो रही है।
 

यह सिग्नल ऐप के लिए गोल्डन चांस है, जहां ऐप अपना यूज़रबेस बढ़ा सकता है, क्योंकि फिलहाल अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के चलते व्हाट्सऐप आलोचनाएं झेल रहा है। बता दें कि व्हाट्सऐप ने अपनी नीतियों में फेरबदल किया है और ये बदलाव यूज़र के निजी डेटा के लिए सुरक्षित नहीं है। पॉलिसी के अनुसार, अब फेसबुक के साथ डेटा साझा करना अनिवार्य हो जाएगा, लेकिन व्हाट्सऐप ने अब स्पष्ट किया है कि यूज़र्स के लिए प्राइवेसी पॉलिसी अपरिवर्तित हैं। नई गोपनीयता नीति में परिवर्तन केवल बिजनेस अकाउंट के लिए हैं।
Advertisement

मस्क के अलावा, Edward Snowden ने भी सिग्नल की सिफारिश की थी। एक यूज़र ने पूछा था कि उन्हें सिग्नल पर भरोसा क्यों करना चाहिए। जिसके जवाब में उन्होंने लिखा "Here's a reason: I use it every day and I'm not dead yet."
 

सिग्नल एक ओपन-सोर्स मैसेजिंग ऐप है, जो गोपनीयता पर केंद्रित है और दुनिया भर में पत्रकारों, सुरक्षा विशेषज्ञों समेत कई बड़े संस्थानों द्वारा उपयोग किया जाता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 200 मेगापिक्सल कैमरा से लैस Vivo V60e लॉन्च, 6500mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Moto G06 Power vs Samsung Galaxy M07 vs Lava Bold N1 5G: देखें तुलना, कौन है बेहतर
  2. Flipkart दिवाली सेल में 3500 रुपये सस्ता मिल रहा Motorola का 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन
  3. भारत में Tesla की धीमी रफ्तार, सितंबर में Model Y की सिर्फ 60 यूनिट्स की डिलीवरी
  4. मारूति सुजुकी की e-Vitara को दिसंबर में लॉन्च करने की तैयारी
  5. UPI से पेमेंट्स हुई आसान, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की मिलेगी सुविधा
  6. WhatsApp, Signal और Telegram के छूटेंगे पसीने? Arattai लेकर आ रहा है ये सिक्योरिटी फीचर
  7. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकते हैं 2 टेलीफोटो कैमरा
  8. 6 महीनों में पेट्रोल जितनी सस्ती होंगी इलेक्ट्रिक कारें, भारत बनेगा ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लीडर!
  9. क्रिप्टो मार्केट पर सख्ती कर सकती है सरकार, RBI के सपोर्ट वाली डिजिटल करेंसी होगी लॉन्च
  10. Lava Shark 2 में मिलेगी 50 मेगापिक्सल AI ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.