WhatsApp New Feature: फिशिंग, स्कैम से बचा सकता है व्हाट्सऐप का यह नया फीचर!

अब WhatsApp यूजर्स किसी अज्ञात नंबर से आए मैसेज को खोले बिना ही उसे सीधा लॉक स्क्रीन से ब्लॉक कर सकते हैं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 12 फरवरी 2024 21:46 IST
ख़ास बातें
  • अब WhatsApp लॉक स्क्रीन से ही कर सकते हैं अज्ञात नंबर को ब्लॉक
  • फिशिंग, स्पैम या स्कैम से सेफ्टी के लिए जारी किया गया है नया फीचर
  • लॉक स्क्रीन से मैसेज को लॉन्ग प्रेस करके ब्लॉक ऑप्शन मिलेगा
देश में स्कैम की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए WhatsApp भी अब नए सेफ्टी फीचर्स को प्लेटफॉर्म से जोड़ रहा है। लेटेस्ट फीचर किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करने की मौजूदा सुविधा को बेहतर करता है। यूजर्स अब अपने स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन से ही व्हाट्सऐप मैसेज को खोले बिना किसी कॉन्टैक्ट को तुरंत ब्लॉक कर सकते हैं। बता दें कि पहले यह संभव नहीं था, क्योंकि तब यूजर्स को किसी अज्ञात मैसेज को खोलना पड़ता था और उसके बाद कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करने के लिए कुछ अन्य स्टेप्स को फॉलो करना होता था।

WhatsApp अब फिशिंग अटैक्स को लेकर पहले से ज्यादा गंभीर नजर आ रहा है। Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर्स को किसी अज्ञात व्हाट्सऐप मैसेज में स्पैलिंग, व्याकरण (grammer) की गलतियों जैसे पहलुओं को परखते हुए फिशिंग अटैक पहचानने के बारे में शिक्षित करने का प्रयास किया है। इसके अलावा, मौजूदा ब्लॉक फीचर को पहले से बेहतर और एक्सेस के लिए आसान बनाते हुए इसे स्मार्टफोन के लॉक स्क्रीन पर जोड़ा गया है।

अब व्हाट्सऐप यूजर्स किसी अज्ञात नंबर से आए मैसेज को खोले बिना ही उसे सीधा लॉक स्क्रीन से ब्लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा, इसी प्रकार लॉक स्क्रीन से ही किसी अज्ञात कॉल को भी ब्लॉक कर सकते हैं। यानी कि यूजर को इसके लिए ऐप में जाने की जरूरत नहीं होगी। 

बढ़ते स्कैम्स को देखते हुए यह अच्छा कदम है, क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि WhatsApp जैसे मैसेजिंग ऐप्स में यूजर्स स्पैम मैसेज या कॉल से कई बार परेशान हो जाते हैं और कुछ मैसेज में इस तरह के लिंक भी होते हैं, जो अटैकर्स को एक क्लिक पर स्मार्टफोन का पूरा एक्सेस दिलाने में सक्षम होते हैं।

अब से यूजर्स को जब भी कोई स्पैम मैसेज नोटिफिकेशन लॉक स्क्रीन पर दिखाई देता है, तो यूजर को उस नोटिफिकेशन पर लॉन्ग प्रेस करना होगा, जिससे कई तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे। इन्हीं में से एक ऑप्शन ब्लॉक का होगा। ब्लॉक करने के बाद मैसेजिंग ऐप एक दूसरा प्रॉम्प्ट भी दिखाएगा, जिसमें ब्लॉक किए गए सेंडर को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया होगा। 
Advertisement

वहीं, यदि आप किसी कॉन्टेक्ट को ब्लॉक करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें - Settings > Privacy > Blocked contacts > Add। यहां पर जिस भी कॉन्टेक्ट को ब्लॉक करना है, उसे सर्च करें या सिलेक्ट कर लें।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल iPad का काम रुका! फोल्डेबल आईफोन की चल रही टेस्टिंग
  2. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
  3. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  4. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  5. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  6. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  7. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  8. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
  9. Tech News Today: सोहम पारेख मूनलाइटिंग, Poco F7 सेल, YouTube मॉनिटाइजेशन और बहुत कुछ...
  10. अब स्मार्ट चश्मों से मार्केट में गर्दा उड़ाएगा Apple, 2027 से शुरू होगा असली खेल!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.