WhatsApp में आएगा नया चैट प्राइवेसी फीचर, अब चैट्स न सेव होंगी, न एक्सपोर्ट!

रिपोर्ट बताती है कि यह नया प्राइवेसी फीचर उन यूजर्स के लिए है जो अपनी चैट्स को सेव, शेयर या आर्काइव नहीं होने देना चाहते।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • यह सेटिंग किसी भी इंडिविजुअल या ग्रुप चैट में एक्टिव की जा सकेगी
  • इसके बाद उस चैट की मीडिया फाइल्स डिवाइस की गैलरी में सेव नहीं होंगी
  • चैट का एक्सपोर्ट ऑप्शन पूरी तरह ब्लॉक कर दिया जाएगा
WhatsApp में आएगा नया चैट प्राइवेसी फीचर, अब चैट्स न सेव होंगी, न एक्सपोर्ट!

Photo Credit: Reuters

WhatsApp ने iOS के लिए बीटा वर्जन 25.10.10.70 TestFlight प्रोग्राम के तहत रिलीज किया है, जिसमें एक नया ए़डवांस चैट प्राइवेसी फीचर डेवेलप किया जा रहा है। एक व्हाट्सऐप फीचर्स ट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सेटिंग किसी भी इंडिविजुअल या ग्रुप चैट में एक्टिव की जा सकेगी, जिसके बाद उस चैट की मीडिया फाइल्स डिवाइस की गैलरी में सेव नहीं होंगी और चैट का एक्सपोर्ट ऑप्शन पूरी तरह ब्लॉक कर दिया जाएगा। 

WABetaInfo ने इस फीचर को iOS के लिए Android के लेटेस्ट बीटा वर्जन में देखा है। यह फीचर iOS यूजर्स को जल्द उपलब्ध कराया जाएगा, हालांकि पब्लिक रोलआउट की कोई तारीख अभी तय नहीं है। यह सेटिंग पूरी तरह ऑप्शनल होगी और हर चैट के लिए अलग से ऑन/ऑफ की जा सकेगी। जैसे ही कोई यूजर सेटिंग बदलेगा, एक ऑटोमेटेड नोटिफिकेशन सभी चैट में भेजा जाएगा ताकि बदलाव की जानकारी सभी को मिल सके।

रिपोर्ट बताती है कि यह नया प्राइवेसी फीचर उन यूजर्स के लिए है जो अपनी चैट्स को सेव, शेयर या आर्काइव नहीं होने देना चाहते। इसके एक्टिव होने पर कोई भी मीडिया फाइल (फोटो, वीडियो वगैरह) गैलरी में नहीं जाएगी। साथ ही पूरी चैट को किसी भी फॉर्मेट में बाहर एक्सपोर्ट करने का ऑप्शन भी नहीं रहेगा। यह नियम चैट्स में Meta AI इंटरैक्शन पर भी लागू होगा, जो इस मोड में पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

हालांकि WhatsApp यह सुविधा दे रहा है कि कोई भी इंडिविजुअल मेसेज फॉरवर्ड किया जा सकेगा। कंपनी के मुताबिक, फीचर का उद्देश्य ये नहीं है कि हर मेसेज को लॉक किया जाए, बल्कि यह रोकना है कि कोई यूजर पूरी चैट को एकसाथ कहीं और ट्रांसफर कर पाए। इसी कारण WhatsApp ने स्क्रीनशॉट डिटेक्शन जैसी लिमिटिंग सेटिंग लागू करने से इंकार किया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर अभी डेवेलपमेंट फेज में है और फाइनल रिलीज से पहले इसमें और बदलाव किए जा सकते हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: WhatsApp, WhatsApp iOS, WhatsApp iOS Beta
नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »