माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने बुधवार को अपने मोमेंट्स फ़ीचर में बदलाव की
जानकारी दी। कंपनी ने बताया है कि वह यूज़र के टाइमलाइन पर ओलंपिक से संबंधित ट्वीट दिखाएगी। ये ट्वीट एक हफ्ते तक पुराने भी हो सकते हैं।
इससे पहले मोमेंट्स फ़ीचर आम तौर पर यूज़र को कुछ घंटे पुराने या अधिकतम एक दिन पुराने ट्वीट दिखाता था।
इस फ़ीचर का इस्तेमाल यूज़र दिनभर के घटनाक्रम के रीकैप के लिए भी कर सकते हैं। रीकैप मोमेंट्स अब नतीजों, मेडल काउंट और अन्य बड़े घटनाक्रमों को दिखाएगा। यह जानकारी
टेकक्रंच डॉट कॉम ने दी।
स्पोर्ट्स और इंवेंट्स के लिए लाइव ओलंपिक मोमेंट्स ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राज़ील, कनाडा, मैक्सिको, जापान, इंग्लैंड और अमेरिका में उपलब्ध होगा।
मोमेंट्स के अलावा ट्विटर ने 207 टीमों के लिए इमोजी भी जारी किया है। जैसे ही यूज़र अपनी पसंदीदा टीम या देश के नाम के पहले तीन अक्षर हैशटैग के बाद टाइप करेंगे, यह इमोजी एक्टिव हो जाएगा।
इसके अलावा 50 ओलंपिक और स्पोर्ट्स इमोजी भी मौजूद रहेंगे जिन्हें हैशटैग का इस्तेमाल करके एक्टिव किया जा सकेगा। ये हैशटैग अंग्रेजी, फ्रेंच, पूर्तगाली और स्पैनिश में उपलब्ध होंगे।
सभी इमोजी और अलग किस्म वाले मोमेंट्स आने वाले दिनों में उपलब्ध होंगे। लेकिन ओलंपिक के लिए विशेष बनाया गया मोमेंट्स सेक्शन लाइव हो चुका है।