ट्रूकॉलर ने गुरुवार को नया फ़ीचर 'कॉल मी बैक' पेश किया। इसे अभी एंड्रॉयड यूज़र के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसकी मदद से आप जब भी किसी शख्स को कॉल करते हैं और वह किसी वजह से कॉल नहीं उठाता है तो आपको दो विकल्प मिलेंगे। इनमें से एक होगा, उस शख्स को 'कॉल बैक' करने का नोटिफिकेशन और दूसरा 'कॉल अगेन'। इस फ़ीचर से आम यूज़र को तो मदद मिलेगी ही और ई-कॉमर्स कंपनियों को डिलिवरी करने में आसानी होगी।
कंपनी ने इन दोनों फ़ीचर के काम करने के तरीके के बारे में भी बताया है। यूज़र को अपने ट्रूकॉलर एंड्रॉयड ऐप को वर्ज़न7.82 में अपडेट करना होगा। इसके बाद वे किसी भी डायलर से कॉल कर सकते हैं। अगर कोई ट्रूकॉलर यूज़र किसी दूसरे ट्रूकॉलर यूज़र से कनेक्ट करने में असफल होता है तो उसे दो विकल्प मिलेंगे- आस्क टू कॉल बैक और कॉल एनीवे। पहला विकल्प चुनने पर रिसीवर को एक नोटिफिकेशन भेजा जाएगा, कॉल बैक के लिए। अगर दूसरा विकल्प चुनते हैं तो कॉल फिर से लग जाएगा।
अगर रिसीवर का नंबर पहले से फोन बुक में स्टोर है तो कॉलर का इंटरफेस थोड़ा अलग होगा। अगर नंबर स्टोर है और रिसीवर ने ट्रूकॉलर लास्ट सीन स्टेटस अपडेट को एक्टिव रखा है तो कॉलर को कॉल करने के बाद स्टेटस बार दिखेगा।
ट्रूकॉलर ने बताया है कि 'आस्क टू कॉल बैक' और 'कॉल एनीवे' विकल्प तभी दिखेगा जब रिसीवर ने इनकमिंग कॉल को रिजेक्ट कर दिया है, दूसरे कॉल पर बिजी है, नंबर किसी और कारण से बिज़ी है या किसी वजह से कॉल कनेक्ट नहीं हो पाया है तो।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।