इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Samsung ने गुरुवार, 13 जून को Paytm ब्रांड की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के साथ एक स्पेशल साझेदारी की घोषणा की। यूजर्स अब Samsung Wallet पर Paytm के जरिए फ्लाइट, बस, फिल्म और इवेंट की टिकट बुक कर सकेंगे। सर्विस को तत्काल रूप से शुरू कर दिया गया है। दोनों कंपनियों का कहना है कि इस साझेदारी का उद्देश्य सीधे सैमसंग वॉलेट के जरिए एक आसान और एकीकृत बुकिंग एक्सपीरिएंस प्रदान करके यूजर्स की सुविधा को बढ़ाना है।
Samsung ने प्रेस रिलीज के जरिए गुरुवार को जानकारी दी कि उसने Paytm ब्रांड के मालिक One97 Communications के साथ एक साझेदारी की है, जिसमें अब Samsung Galaxy डिवाइस यूजर्स को Samsung Wallet पर अब Paytm की सर्विस का एक्सेस मिलेगा। इसमें यूजर्स फ्लाइट और बस बुकिंग, मूवी टिकट खरीदारी और इवेंट बुकिंग कर सकेंगे। सर्विस को शुरू कर दिया गया है। दोनों कंपनियों का मकसद अपने यूजर्स के बिकुंग एक्सपीरिएंस को आसान और सुखद बनाना है। फ्लाइट, बस और मूवी बुकिंग के लिए Paytm ऐप और इवेंट बुकिंग के लिए Paytm Insider ऐप का इस्तेमाल करने वाले Galaxy स्मार्टफोन यूजर्स 'Add to Samsung Wallet' फंक्शनेलिटी का उपयोग करके अपने टिकट सीधे सैमसंग वॉलेट में जोड़ सकेंगे।
इससे Samsung
Galaxy डिवाइस यूजर्स हवाई अड्डों, बस टर्मिनलों, सिनेमा हॉल, इवेंट लोकेशन आदि में टिकट काउंटर में लगने वाली लंबी लाइन्स से बचेंगे और सीधा वॉलेट में स्टोर टिकट दिखाकर एंट्री ले सकेंगे। इतना ही नहीं, सैमसंग इंडिया और पेटीएम जल्द ही नई लॉन्च की गई सेवाओं में पहली बुकिंग पर 1,150 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर पेश करेंगे।
क्योंकि पेटीएम ऐप भारतीयों के लिए ट्रैवल और इवेंट बुकिंग के लिए पॉपुलर प्लेटफॉर्म माना जाता है,
Samsung के साथ इसकी साझेदारी यूजर्स के लिए Paytm सर्विस तक पहुंचने के नए रास्ते खोलती है।
इस मौके पर सैमसंग इंडिया के एमएक्स बिजनेस के वरिष्ठ निदेशक मधुर चतुर्वेदी ने कहा, “सैमसंग वॉलेट भारत में एक लोकप्रिय मोबाइल टैप एंड पे समाधान है, जो 2017 में लॉन्च होने के बाद से लगातार विकसित हो रहा है। हमें पेटीएम के सहयोग से सैमसंग वॉलेट पर नई सुविधाएं लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। ये सुविधाएं गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स को कई ऐप्स के बीच स्विच करने की आवश्यकता के बिना, बस और एयरलाइन टिकटों के साथ-साथ मूवी और इवेंट टिकट आसानी से खरीदने की अनुमति देती हैं। इसके अलावा, यूजर्स अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर स्वाइप करके इन टिकटों को एक्सेस कर सकते हैं।”
वहीं, पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, “मोबाइल पेमेंट के अग्रणी के रूप में, हम भारतीयों को सुविधा प्रदान करने और बेहतर यूजर एक्सपीरिएंस सुनिश्चित करने के हमारे निरंतर प्रयास के तहत कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज सैमसंग इंडिया के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं।"