पेटीएम ने बुधवार को नया ऐप पीओएस सिस्टम शुरू करने की जानकारी दी थी। इसकी मदद से छोटे व्यापारी पेटीएम प्लेटफॉर्म के जरिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट ले सकते थे। और इसके लिए फिज़िकल कार्ड रीडर की भी ज़रूरत नहीं पड़ती। हालांकि, डेटा और निजी जानकारियों की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल के बाद इस फ़ीचर को एक दिन बाद ही कंपनी ने फिलहाल टालने का ऐलान किया है।
पेटीएम ने ब्लॉग में लिखा कि उसने अभी इस फ़ीचर को व्यापारियों को मुहैया नहीं कराने का फैसला किया है।
ब्लॉग में पेटीएम ने कहा कि उसने इस प्रक्रिया को और भी सुरक्षित बनाने के लिए कई विशेषज्ञों से चर्चा की। इसमें कई और फ़ीचर जोड़ने व सुरक्षा को और ठोस करने के बाद ही व्यापारियों के लिए पेश किया जाएगा। पेटीएम के मुताबिक, वह इस प्रोडक्ट को अपडेट करने के बाद फिर से लॉन्च करेगी।
कंपनी ने आगे कहा, "हमारे लिए ग्राहक का डेटा और निजता से ज्यादा महत्वपूर्ण और कुछ भी नहीं है। हम इसे हमेशा बाकी ज़रूरतों से ऊपर रखेंगे।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।