टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो और कैब सेवाएं देने वाली उबर ने साझेदारी का ऐलान किया है। अब उबर इस्तेमाल करने वाले लोग जियो मनी के जरिए भी भुगतान कर पाएंगे। इस साझेदारी का लक्ष्य यूज़र को जियो डिजिटल लाइफ ईकोसिस्टम से जोड़ना है।
रिलायंस जियो और उबर ने एक साझा प्रेस रिलीज़ भेजकर इस साझेदारी की जानकारी दी। इस पार्टनरिशिप के तहत जियो और उबर साथ मिलकर काम करेंगे। उबर ने घोषणा करते हुए बकाया कि रिलायंस पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड का पीपीआई वॉलेट जियो मनी अब उबर ऐप में भुगतान के लिए विकल्प के तौर पर दिखेगा। भारत में डिजिटल ट्रांज़ेक्शन को बढ़ावा देने के लिए हुई इस साझेदारी के बाद उबर यूज़र अब अपनी राइड के लिए जियोमनी के जरिए भुगतान कर पाएंगे। इसी तरह, जल्द ही जियोमनी यूज़र भी जियोमनी ऐप से ही उबर कैब बुक करने के साथ भुगतान भी कर पाएंगे।
उबर ने बताया कि कंपनी आज से देशभर के यूज़र के लिए जियोमनी पेमेंट विकल्प जारी करेगी। बता दें कि देशभर में जियो यूज़र की संख्या में तेजी से इज़ाफा हो रहा है। ऐसे समय में उबर और जियो की इस साझेदारी से कई यूज़र को आसानी हो सकती है।
बता दें कि इससे पहले उबर ऐप में पेटीएम और कैश के जरिए ही भुगतान किया जा सकता था। इसी महीने पेटीएम ऐप से भी उबर कैब बुक करने का
विकल्प मिला था। पेटीएम ऐप यूज़र अब ऐप के बुक ऑन पेटीएम सेक्शन के अंदर उबर की लिस्टिंग देख पाएंगे। इस पर टैप करने के बाद वे सीधे ही उबर ऐप में डायरेक्ट कर दिए जाएंगे। और यहां पर राशि के भुगतान का विकल्प पेटीएम होगा। कंपनियों ने कहा कि यूज़र अपने लोकेशन से सीधा उबर कैब बुक कर सकेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।