Netflix भारत में नए 299 रुपये प्रति माह वाले Mobile+ प्लान को टेस्ट कर रहा है, जो यूज़र्स को हाई-डेफिनेशन (HD) 720p वीडियो स्ट्रीम करने का विकल्प देता है और साथ ही यूज़र्स कंप्यूटर (PC, Mac और Chromebook) पर भी स्ट्रीमिंग सर्विस का फायदा उठा सकेंगे। यह प्लान मौजूदा 199 रुपये मोबाइल और 649 रुपये स्टैंडर्ड प्लान के बीच में फिट बैठता है। Netflix का मोबाइल प्लान केवल स्टैंडर्ड-डेफिनेशन (SD) 480p पर वीडियो स्ट्रीम करने का विकल्प देता है, जबकि स्टैंडर्ड प्लान आपको फुल-एचडी (FHD) 1080p पर वीडियो स्ट्रीम करने का ऑप्शन देता है और साथ ही आप कंप्यूटर, टीवी, कॉन्सोल या स्मार्ट डिवाइस पर भी इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। वहीं, नया Mobile+ प्लान आपको HD स्ट्रीमिंग के साथ पीसी पर स्ट्रीम करने का विकल्प तो देता है, लेकिन इस प्लान के साथ आप अपने टीवी, कॉन्सोल या स्मार्ट डिवाइस पर स्ट्रीमिंग नहीं कर सकते।
Netflix ने Gadgets 360 को एक बयान में बताया कि (अनुवादित) “हमने भारत में हर एक स्मार्टफोन यूज़र के लिए नेटफ्लिक्स का आनंद लेना आसान बनाते हुए एक नया मोबाइल प्लान शुरू किया है। हम यह देखना चाहते हैं कि यूज़र्स Mobile+ में मिलने वाले फायदे पसंद करते हैं या नहीं। यदि वे पसंद करते हैं, तो ही हम इस प्लान को लंबे समय के लिए रोल आउट करेंगे।"
नेटफ्लिक्स ने भारत में Mobile+ प्लान को पहली बार टेस्ट नहीं किया है। पिछले साल जुलाई में कंपनी ने इसी तरह के प्लान को 349 रुपये में टेस्ट किया था। हालांकि उस प्लान को आगे बड़े पैमाने पर रोल-आउट नहीं किया गया। निश्चित तौर पर लोगों को इस कीमत में यह प्लान फायदेमंग नहीं लगा होगा। अब देखना होगा कि 299 रुपये में ग्राहक Netflix Mobile+ प्लान को पसंद करते हैं या नहीं।
Netflix के 199 रुपये के साथ-साथ नए 299 रुपये प्लान को Amazon के Prime Video Mobile Edition प्लान से टक्कर मिलनी निश्चित है, जिसे इस साल जनवरी में 89 रुपये प्रति माह कीमत में
पेश किया गया था।
Netflix का नया Rs. 299 Mobile+ प्लान अभी चुनिंदा ग्राहकों के साथ टेस्ट किया जा रहा है, इसलिए ऐसा हो सकता है कि आपको यह प्लान कंपनी की वेबसाइट पर दिखाई न दे।