Netflix पेश कर सकता है नया 'Free' प्लान, मुफ्त में देख सकेंगे मूवी, लेकिन एक शर्त के साथ

Netflix कुछ क्षेत्रों में पहले से ही एक विज्ञापन-समर्थित प्लान देती है, जो नेटफ्लिक्स देखने का सबसे किफायती तरीका है और इसकी कीमत $6.99 (लगभग 600 रुपये) प्रति माह है।

विज्ञापन
Written by शौर्य तोमर, Edited by गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 25 जून 2024 20:00 IST
ख़ास बातें
  • एशियाई और यूरोपीय बाजारों में एक फ्री प्लान पेश कर सकता है Netflix
  • सभी कंटेंट फ्री में देखने को मिल सकता है
  • हालांकि इस प्लान में विज्ञापन देखने को मिलेंगे
Netflix एक फ्री प्लान पेश कर सकता है, जिससे यूजर्स इसके कंटेंट को बिना किसी शुल्क के बिल्कुल मुफ्त देख सकेंगे। हालांकि, इसमें कथित तौर पर एक शर्त होगी। एक रिपोर्ट का कहना है कि Netflix एक ऐसा प्लान लाने के बारे में सोच रहा है, जिसमें यूजर्स विज्ञापनों के साथ प्लेटफॉर्म के कंटेंट को फ्री में देख सकेंगे। कहा जा रहा है कि वीडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म दुनिया भर के चुनिंदा बाजारों में इस फ्री प्लान को शुरू करने पर विचार कर रहा है। यदि यह प्लान पेश किया जाता है, तो यह मौजूदा सबसे किफायती एड-सपोर्टेड प्लान (केवल कुछ क्षेत्रों में) के भी नीचे होगा।
 

Netflix's free ad-supported plan

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने एशियाई और यूरोपीय बाजारों में एक फ्री प्लान पेश करने पर चर्चा की है, जहां अन्य मुफ्त टीवी नेटवर्क के पास भी मुफ्त प्लान हैं। अनुमान है कि यह प्लान Netflix के कंटेंट को मुफ्त में देखने की पेशकश करेगा, लेकिन विज्ञापनों के साथ। कंपनी की प्लानिंग से परिचित लोगों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में बताया गया गया है कि इस कदम का उद्देश्य वीडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के यूजर्स को बढ़ाना है।

यदि यह सच होता है, तो यह पहली बार नहीं होगा जब Netflix मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग की पेशकश करेगा। 2021 में केन्या में Android स्मार्टफोन के लिए एक फ्री प्लान पेश किया गया था। हालांकि, पिछले साल इसे बंद कर दिया गया था। नया एड-सपोर्टेड फ्री प्लान एशिया और यूरोप के यूजर्स को टार्गेट कर सकता है, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार नेटफ्लिक्स की अमेरिका में इस मुफ्त कैटेगरी को पेश करने की कोई योजना नहीं है। कंपनी कुछ क्षेत्रों में पहले से ही एक विज्ञापन-समर्थित प्लान देती है, जो नेटफ्लिक्स देखने का सबसे किफायती तरीका है और इसकी कीमत $6.99 (लगभग 600 रुपये) प्रति माह है।

नेटफ्लिक्स के विज्ञापन अध्यक्ष एमी रेनहार्ड के अनुसार, इस विज्ञापन-आधारित प्लान के वर्तमान में ग्लोबल लेवल पर 40 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 5 मिलियन यूजर्स था। इसके अलावा, कंपनी का दावा है कि उसके सभी साइन-अप में से 40 प्रतिशत एड-सपोर्टेड प्लान से आते हैं, उन देशों में जहां यह उपलब्ध है।

रिपोर्ट के अनुसार, अधिक यूजर्स हासिल करने के अलावा, नया कथित फ्री प्लान वीडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए अधिक विज्ञापन लाने में भी मदद कर सकता है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Shaurya Tomer is a Sub Editor at Gadgets 360 with 2 years of experience across a ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Simple Energy ने अक्टूबर में की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रिकॉर्ड बिक्री
#ताज़ा ख़बरें
  1. Numeros Motors ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर n-First, जानें प्राइस, रेंज
  2. बिलिनेयर Elon Musk को मिलेगी 1 लाख करोड़ डॉलर की सैलरी, Tesla के शेयरहोल्डर्स ने दी मंजूरी
  3. Realme C85 5G जल्द होगा भारत में पेश, लॉन्च टाइमलाइन का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  4. Oppo Find X9 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 7,000mAh से ज्यादा की बैटरी
  5. स्मार्टफोन खो गया? UPI आईडी को तुरंत कर दें ब्लॉक, सबसे आसान तरीका
  6. Honor 500 Pro फोन 8000mAh बैटरी और 200MP कैमरा के जल्द होगा लॉन्च! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
  7. 3000 रुपये सस्ता मिल रहा Poco का 50MP कैमरा, 7550mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानें ऑफर
  8. Poco F8 Pro में नहीं मिलेगा चार्जर! लेकिन Bose साउंड फीचर से होगा लैस
  9. क्या है WhatsApp लव स्कैम, प्रीति से मिलने के बहाने लूटे 32 लाख रुपये
  10. 10 हजार रुपये से सस्ता मिल रहा Hisense का यह QLED Google TV, जानें पूरा ऑफर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.