iPhone यूजर्स के लिए एक नया कॉलर आईडी (Caller ID) ऐप, LiveCaller लॉन्च किया गया है, जो Truecaller और Hiya जैसे ऐप्स का फ्री ऑल्टरनेटिव के रूप में सामने आता है। यह ऐप खासतौर पर iOS 18.2 या उससे नए वर्जन पर काम करता है और स्पैम कॉल्स और रोबोकॉल्स को ट्रैक करके यूजर्स को जानकारी देता है। LiveCaller का उद्देश्य यूजर्स को बिना किसी अकाउंट के अपने कॉल्स पर असल समय में कॉलर की जानकारी दिखाना है, जिससे कॉल लेने से पहले पता चल सके कि कॉल कौन कर रहा है।
LiveCaller की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बिना किसी एक्सेस के कॉलर के बारे में जानकारी देता है। डेवलपर्स के
मुताबिक, इसे यूज करने के लिए यूजर को अपने कॉन्टैक्ट्स को एक्सेस करने या किसी अकाउंट की जरूरत नहीं होती और न ही यूजर की प्राइवेसी का उल्लंघन होता है। Sync.ME द्वारा विकसित इस ऐप में चार बिलियन से ज्यादा फोन नंबरों की जानकारी दी गई है, जो यूजर्स को स्पैम और फ्रॉड कॉल्स से सुरक्षित रखने में मदद करने का दावा करता है।
इसके अलावा, इसमें लाइव कॉलर आईडी लुकअप फ्रेमवर्क का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह ऐप यूजर्स को हर कॉल के बारे में भरोसेमंद जानकारी दिखाने का दावा करता है। LiveCaller ऐप का यूजर इंटरफेस आसान प्रतीत होता है। यूजर्स को न तो कॉन्टैक्ट्स को मैन्युअली एड करने की जरूरत होती है और न ही कोई अकाउंट बनाने की।
ऐप का सबसे अहम फायदा यह है कि यह स्पैम कॉल्स और धोखाधड़ी कॉल्स के बारे में रियल टाइम में जानकारी देता है, जिससे यूजर्स पहले ही इस पर विचार कर सकते हैं कि कॉल रिसीव करनी चाहिए या नहीं। इस ऐप में 28 भाषाओं के लिए सपोर्ट मौजूद है।
LiveCaller ऐप को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को कोई सब्सक्रिप्शन या पेमेंट की जरूरत नहीं है। LiveCaller ऐप का फ्री वर्जन यूजर्स को कॉलर आईडी, स्पैम ब्लॉकिंग और कॉल ट्रैकिंग जैसे फीचर्स देता है। इसके प्रीमियम फीचर्स भी उपलब्ध हैं, जिन्हें सब्सक्रिप्शन के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि यह ऐप भविष्य में और भी नए फीचर्स लाने वाला है।