हममें से ज्यादातर लोग इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सऐप में वॉयस कॉलिंग की सुविधा शुरू होने के बाद यूजर अब इस सुविधा का भी खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। व्हाट्सऐप को सिर्फ गूगल प्ले पर अब तक एक बिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। लोकप्रियता के लिहाज से फेसबुक मैसेंजर ही इसके आसपास है। इस ऐप के ब्राउज़र वर्ज़न और वॉयस कॉलिंग फ़ीचर आ जाने के बाद इसे नज़रअंदाज कर पाना और मुश्किल हो गया है।
( यह भी पढ़ें:
व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वालों के लिए ये नुस्खें हैं काम के )
जो लोग हर दिन व्हाट्सऐप पर वॉयस कॉल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इंटरनेट की ज्यादा खपत उनके लिए चिंता होती है। आज हम आपको व्हाट्सऐप का एक ऐसे बिल्ट-इन फीचर के बारे में बताएंगे जो आपने शायद ही इस्तेमाल किया हो।
व्हाट्सऐप के इस बेहद उपयोगी 'लो डेटा यूजेज' फीचर की मदद से आपके डेटा का खर्च कम होता है। इस फीचर को एक्टिव करने के लिए आपको अपने व्हाट्सऐप की सेटिंग में जाकर इसे इनेबल करना होगा।
( यह भी पढ़ें:
ऐसे बनाएं अपने व्हाट्सऐप का बैकअप )
व्हाट्सऐप वॉयस कॉल के दौरान इंटरनेट की खपत ऐसे तरह करें कमसबसे पहले व्हाट्सऐप खोलें, इसके बाद मेन्यू में जाकर सेटिंग पर क्लिक करें। सेटिंग में जाने के बाद 'चैट्स एंड कॉल्स' में जाएं। 'चैट्स एंड कॉल्स' पर टैप कर कॉल सेटिंग में जाकर 'लो डेटा यूजेज' (व्हाट्सऐप कॉलिंग के दौरान डेटा का कम खर्च) के सामने दिख रहे चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
गौर करने वाली बात है कि व्हाट्सऐप के इस फीचर को इनेबल करने से आपके इंटरनेट बिल में कटौती हो जाएगी। लेकिन आपको कॉल क्वालिटी के साथ समझौता करना पड़ सकता है।
व्हाट्सएऐप > सेटिंग > चैट्स एंड कॉल्स > कॉल सेटिंग > लो डेटा यूजेज
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।