Google ने प्ले स्टोर से बच्चों के तीन ऐप्स को हटा दिया है। दरअसल, इन ऐप्स पर इंटरनेशनल डिजिटल अकाउंटिब्लिटी काउंसिल (IDAC) ने डेटा कलेक्शन नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। यह तीन ऐप्स हैं- Princess Salon, Number Coloring और Cats & Cosplay। इन तीनों ही ऐप्स को 20 मिलियन से भी ज्यादा यूज़र्स ने डाउनलोड किया हुआ था। हालांकि, IDAC ने बताया कि यह ऐप्स कोड्स में किसी प्रकार के नियम का उल्लंघन नहीं करते, लेकिन इन ऐप्स के फ्रेमवर्क में गड़बड़ पाई गई है। यह ऐप्स ने SDKs का इस्तेमाल Unity, Umeng और Appodeal से किया है। समस्या इन डेवलपर किट्स में पाई गई है।
TechCrunch की
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Google ने IDAC की रिपोर्ट के बाद ही Princess Salon, Number Coloring और Cats & Cosplay तीनों ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है। गूगल के प्रवक्ता ने पब्लिकेशन को बताया कि “हम पुष्टि करते हैं कि रिपोर्ट में संदर्भित ऐप्स को हटा दिया गया है। जब भी हमें कोई ऐसा ऐप मिलता है, जो हमारी नीतियों का उल्लंघन करता है उस पर हम तुरंत एक्शन लेते हैं।"
IDAC ने
बताया कि इन तीन ऐप्स में इस्तेमाल हुए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट्स (SDKs) के द्वारा डेटा कलेक्शन प्रेक्टिस में समस्या देखी गई है। इन तीन ऐप्स में इस्तेमाल हुए SDKs- Unity, Umeng और Appodeal है। यह कथित रूप से डेटा कलेक्शन में गूगल प्ले के नियमों का अनुपालन नहीं करते। उदाहरण के तौर पर Unity SDK के कुछ वर्ज़न यूज़र्स के AAID और Android ID को एक साथ कलेक्ट कर रहे थे। यह गूगल के नियमों का उल्लंघन है और यह डेवलपर्स को प्राइवेसी कंट्रोल की उपेक्षा कर यूज़र्स को ट्रैक करने की इज़ाजत देता है।
इन ऐप को हटाने को लेकर IDAC ने अपने ब्लॉग पोस्ट में तकनीकी वजह बताई है।
हालांकि, फिलहाल यह जानकारी नहीं दी गई है कि इन ऐप्स के द्वारा कितना डेटा लीक किया गया है।