फ्लिपकार्ट ने गुपचुप तरीके से अपना फ्लिपकार्ट मनी वॉलेट लॉन्च कर दिया है। एंड्रॉएड ऐप पर चलने वाले फ्लिपकार्ट वॉलेट मनी को पेमेंट कंपनी एफएक्स मार्ट ने बनाया है।
फ्लिपकार्ट की यह नई सेवा फिलहाल एंड्रॉएड मोबाइल यूजर के लिए उपलब्ध है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि वॉलेट टैब कंपनी की
वेबसाइट पर भी जोड़ दिया गया है लेकिन फिलहाल यह काम नहीं कर रहा है। कंपनी का कहना है कि भविष्य में इस वॉलेट को आईओएस और विंडोज़ यूजर के लिए भी लॉन्च किया जाएगा।
खुद के वॉलेट सेवा शुरू होन से अब कंपनी को जल्द रिफंड वापस करने में भी मदद मिलेगी। इसके साथ ही यूजर अपने गिफ्ट कार्ड के अलावा क्रेडिंग, डेबिट कार्ड की जानकरी भी सेव कर सकते हैं। यूजर अब फ्लिपकार्ट पर प्रीपेड बैलेंस भी रख सकते हैं।
वेबसाइट पर लिस्ट की गए FAQ के मुताबिक, फ्लिपकार्ट मनी बैलेंलस 10 हजार रुपये से ज्यादा नहीं बढ़ाई जा सकती है। टॉपअप भी हर महीने 10 हजार से ज्यादा नहीं बढ़ाए जा सकते। फ्लिपकार्ट मनी से किसी यूजर के बैंक अकाउंट में भी अधिकतम 5 हजार रुपये और एक महीने में 25 हजार रुपये ज्यादा ट्रांसफर नहीं किये जा सकते।
जिन यूजर के अकाउंट ओटीपी वेरिफाइड हैं उन्हें वॉलेट के लिए नियम और शर्तों से सहमत होना पड़ेगा फ्लिपकार्ट वॉलेट के नियम और शर्तों के मुताबिक वॉलेट के एक्टिवेट होने और लगातार यूज करने के लिए केवाईसी डॉक्यूमेंट की जरूरत भी पड़ सकती है। अगर कोई यूजर गलत जानकारी देता है तो कंपनी के पास उस यूजर के वॉलेट को रद्द करने का अधिकार है।
फ्लिपकार्ट ने यह सेवा सितंबर में पेमेंट फर्म एफएक्समार्ट में एक बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के पांच महीने बाद शुरू की है। उस समय खबर आई थी कि फ्लिपकार्ट भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट मिंत्रा की तरह खुद की पेमेंट सेवा लॉन्च करेगी। एफएक्समार्ट सेमी-क्लोज्ड प्री-पेड पेमेंट प्रोवाइड कराने वाली एक आरबीआई अधिकृत कंपनी है।
भारत में कुछ दूसरे टॉप मोबाइल वॉलेट कंपनियों में
पेटीएम, मोबिविक और
फ्रीचार्ज शामिल हैं। इन सबसे मोबाइल रीचार्ज, यूटिलिटी बिल और डीटीएच पेमेंट की जा सकती है। फ्रीचार्ज मास्टरकार्ज और यस बैंक का एक वर्चुअल कार्ड भी प्रोवाइड कराता है जिसे किसी भी भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है।