PUBG के भारतीय विकल्प FAU-G गेम का टीज़र रिलीज़, कुछ ऐसा होगा फौजी का दम

टीज़र में FAU-G गेम का फर्स्ट लेवल देखने को मिला है, जो कि गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेना के बीच की झड़प पर आधारित है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भारतीय सेना के फौजी दुश्मनों के साथ बिना किसी हथियार के केवल हाथ-पैरों का इस्तेमाल करते हुए लड़ाई लड़ रहे हैं।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 26 अक्टूबर 2020 11:45 IST
ख़ास बातें
  • FAU-G का टीज़र बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा साझा किया गया है
  • दशहरे के मौके पर रिलीज़ किया गया है फौजी का टीज़र
  • फौजी गेम को बेंगलुरु-बेस्ड nCore Games द्वारा डेवलप किया गया है

FAU-G गेम को भारत में PUBG के विकल्प पर पेश किया जाएगा

FAU-G गेम को भारत में PUBG के विकल्प पर पेश किया जाने वाला है, जिसकी रिलीज़ तारीख का ऐलान अभी होना बाकि है। हालांकि, बिना किसी जानकारी के भारत निर्मित इस गेम का टीज़र ज़ारी कर दिया गया है, यह टीज़र को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। आपको बता दें, फौजी गेम को बेंगलुरु-बेस्ड nCore Games द्वारा डेवलप किया गया है और इसे भारत में बढ़ावा देने के लिए अक्षय कुमार के साथ कॉलेब्रेशन किया गया है। इस गेम का ऐलान पिछले महीने तब किया गया था, जब सरकार ने इसे भारत में बैन करने की घोषणा की थी। इस गेम का नाम फौजी उर्फ फेयरलेस और यूनाइटिड गार्ड्स (Fearless and United Guards) दिया गया है, जिसे इस महीने यानी अक्टूबर के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

अक्षय कुमार द्वारा साझा किए इस टीज़र में FAU-G गेम का फर्स्ट लेवल देखने को मिला है, जो कि गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच की झड़प पर आधारित है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भारतीय सेना के फौजी दुश्मनों के साथ बिना किसी हथियार के केवल हाथ-पैरों का इस्तेमाल करते हुए लड़ाई लड़ रहे हैं।
 

अक्षय कुमार ने दशहरे के मौके पर फौजी का टीज़र ज़ारी किया है। हालांकि, इस टीज़र में गेम रिलीज़ को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन टीज़र के अंत में आपको “coming soon” लिखा हुआ दिखेगा। जिससे अंदाजा लगाया जा सकत है कि अब इस गेम के लिए लोगों को ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।

आपको बता दें, NCore के को-फाउंडर विशाल गोंडल ने कहा था कि FAU-G गेम को इस महीने के अंत तक पेश कर दिया जाएगा। इस पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट गेम के बैन हो जाने के बाद इस गेम का ऐलान किया गया था। हालांकि, गोंडल ने कहा था कि इस गेम पर पिछले कुछ महीनों से काम चल रहा था। इस गेम का उद्देश्य एक साल में 20 करोड़ यूज़र्स तक पहुंचना है।

गोंडल ने यह भी कहा था कि वह फौजी गेम के राजस्व का 20 प्रतिशत हिस्सा सरकार की फंड-बढ़ाने वाली पहल 'भारत के वीर' को दान करेंगे। इन सब के अलावा, इस गेम का मकसद देश में चीन विरोधी भावना और देशभक्ति को बढ़ावा देना है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , FAU G, Fearless and United Guards, nCore Games, PUBG
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iQOO 15 vs OnePlus 15: कौन-सा फोन है असली फ्लैगशिप किंग?
#ताज़ा ख़बरें
  1. ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स का आतंकवादियों को फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग से लिंक, सरकार ने दी सुप्रीम कोर्ट को जानकारी
  2. क्रिप्टो मार्केट के लिए भारी पड़ा नवंबर, Bitcoin में 20 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट
  3. भारत के PC मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, जुलाई-सितंबर में 49 लाख यूनिट्स की बिक्री
  4. 12000mAh बैटरी वाले Redmi Pad 2 Pro टैबलेट के साथ Buds 8 Pro जल्द होंगे लॉन्च, जानें डिटेल
  5. 30 दिन में मिले 50,000 खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन, इस सरकारी App ने की मदद
  6. ट्रेवल लवर्स के लिए मजेदार शो Three Idiots in Kenya अब ऑनलाइन उपलब्ध! ऐसे देखें फ्री
  7. HD रिजॉल्यूशन, ऑटो एडजस्ट और Android OS वाला प्रोजेक्टर Rs 6,999 में! लॉन्च हुआ TecSox AURA
  8. Redmi 15C 5G में मिल सकती है 6,000mAh की बैटरी, लीक हुआ प्राइस
  9. Poco ने लॉन्च किए बड़ी बैटरी, हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर वाले Pad X1, Pad M1 टैबलेट्स, जानें कीमत
  10. दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन मेकर बन सकती है Apple, iPhone 17 सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.