इंस्टेंट आर्टिकल्स (Instant Articles) के बाद अब फेसबुक (Facebook) की योज़ना आपको ब्रेकिंग न्यूज़ देने की है। कंपनी ऐसा मोबाइल ऐप डेवलप कर रही है जिसके जरिए यूज़र को उनके मोबाइल पर ब्रेकिंग न्यूज़ मिलता रहेगा। ये
ख़बर बिजनेस इनसाइडर ने दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऐप अभी डेवलपमेंट के शुरुआती स्टेज में है। यह ऐप यूज़र से पूछेगा कि वे किस पब्लिकेशन का नोटिफिकेशन पाना चाहते है। इसके अलावा यूज़र किसी खास 'टॉपिक' या 'स्टेशन' का भी चुनाव कर पाएंगे। इसके बाद जब भी उस खास टॉपिक से जुड़ी कोई खबर आएगी तो पब्लिकेशन हाउस 100 कैरेक्टर्स तक के पुश नोटिफिकेशन यूज़र को भेज सकते हैं। Facebook के इस ऐप के जरिए भेजे गए सभी नोटिफिकेशन पब्लिकेशन की वेबसाइट से लिंक होंगे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चुनिंदा पब्लिकेशन हाउस ही इस ऐप पर मौजूद होंगे।
इन दिनों खबरों से रूबरू होने के लिए यूज़र सोशल मीडिया का जमकर का इस्तेमाल करते रहे हैं। Facebook भी इस ट्रेंड को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना चाहता है। अभी तक आई जानकारी से लगता है कि यह ऐप पब्लिकेशन हाउस के लिए एक और कंटेंट मीडियम जैसा होगा। गौर करने वाली बात है कि ट्विटर (Twitter) ने भी पिछले हफ्ते ही अपने iOS और Android ऐप्स पर 'ब्रेकिंग न्यूज टैब' की टेस्टिंग शुरू की थी।
वैसे इस रिपोर्ट पर Facebook ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस ऐप की 'अल्फा टेस्टिंग' चल रही है। अभी तक यह भी साफ नहीं है कि ऐप को कब आम यूज़र के लिए रिलीज किया जाएगा और इसका नाम क्या होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: