यूपीआई आधारित 'व्हॉट्सऐप पेमेंट' भारत में दस्तक दे चुका है। यह फीचर भले ही अभी टेस्टिंग से गुज़र रहा है लेकिन न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, जल्द देश के 20 करोड़ व्हॉट्सऐप यूज़र तक पहुंच जाएगा। पहले से डिजिटल पेमेंट सर्विस दे रहे 'पेटीएम' और 'गूगल तेज़' जैसी सेवाओं की 'व्हॉट्सऐप पेमेंट' से सीधी टक्कर होगी। अब व्हॉट्सऐप के ज़रिए आप अपने परिजनों, दोस्तों को चैटबॉक्स में जाकर ही पैसे भेज सकते हैं व उनसे पैसे मंगा सकते हैं। व्हॉट्सऐप पेमेंट यूपीआई के अलावा एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और ऐक्सिस बैंक समेत लगभग 70 बैंकों को सपोर्ट करता है।
आइए जानें, व्हॉट्सऐप के ज़रिए पैसों का लेन-देन कैसे करना है...
1. अपना व्हॉट्सऐप अपग्रेड करें
अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल पहली बार कर रहे हैं तो एक बार जांच लें कि आपका व्हॉट्सऐप अपडेट है या नहीं। एंड्रॉयड के लिए पेमेंट का फीचर व्हॉट्सऐप के 2.18.46 वर्ज़न पर मिलेगा। आईओएस यूज़र के लिए यह आने वाले दिनों में उपलब्ध करवाया जाएगा। अपग्रेड करने के बाद आप सेटिंग में जाकर पेमेंट का विकल्प चुनें। इसके अलावा यूज़र चैटबॉक्स में जाकर किसी कॉन्टैक्ट में 'अटैचमेंट' पर टैप करें व पेमेंट पर जाएं।
2. नियम व शर्तें
पेमेंट विकल्प पर जाते ही यूज़र को 'यूपीआई के साथ सुरक्षित ढंग से अपना धन भेजिए व प्राप्त कीजिए' लिखा हुआ संदेश दिखेगा। पेमेंट भेजने व प्राप्त करने के लिए फिर यूज़र को 'ऐक्सेप्ट और कंटिन्यू' पर टैप करना होगा। यहां आपको नियम व शर्तों के लिए अनुमति देते हुए अपना बैंक चुनना होगा व ऐकाउंट डीटेल्स भरनी होंगी। इन नियम व शर्तों में लिखी बातों का सार यह है कि व्हॉट्सऐप ने खुद को कानूनी तौर पर वित्तीय संस्था नहीं बताया है। यानी, यूपीआई सेवा में आई किसी भी तरह की बाधा या समस्या या रुके हुए फंड आदि के लिए व्हॉट्सऐप ज़िम्मेदारी नहीं लेगा। साथ ही कहा गया है कि व्हॉट्सऐप आपके बैंक से किसी भी तरह से संबद्ध नहीं है।
3. वेरिफिकेशन एसएमएस
वेरिफाई वाया एसएमएस विकल्प को चुनकर यूज़र को हरे रंग की सेंड बटन पर टैप करना होगा। इस पर फिर से आपको वेरिफिकेशन एसएमएस भेजा जाएगा। ध्यान रहे यह एसएमएस निशुल्क नहीं होगा।
4. बैंकों का चुनाव
अपना नंबर कनफिगर करने के बाद यूज़र को 70 बैंकों की एक सूची दी जाएगी, जिसमें से अपने बैंक का चुनाव करना होगा। यहां ध्यान रहे कि अगर आपके बैंक से यूपीआई विकल्प अटैच है, तो एसएमएस के ज़रिए अगला स्टेप आएगा। अगर यूपीआई एकाउंट लिंक्ड नहीं है तो यूज़र को यूपीआई पिन जेनरेट करना होगा। ध्यान रहे कि बैंक से लिंक फोन नंबर और यूज़र का व्हॉट्सऐप नंबर अलग नहीं होना चाहिए।
5. पेमेंट के साथ-साथ पेमेंट को ट्रैक भी कर सकते हैं
यूपीआई अपग्रेड करने के बाद और इसे फोन नंबर लिंक करने के बाद सीधे पेमेंट ऑप्शन में जाकर बैंक ऐकाउंट चुनिए, राशि भरिए और यूपीआई पिन भरकर सेंड पर क्लिक कर दीजिए। इस तरह आप व्हॉट्सऐप से पैसे भेज पाएंगे व प्राप्त कर पाएंगे। व्हॉट्सऐप पेमेंट हिस्ट्री के ज़रिए आप यह भी जान पाएंगे कि आपने जहां पैसे भेजे थे, वहां पहुंचे या नहीं। साथ ही यह फीचर प्राप्त करने वाले और भेजने वाले को नोटिफिकेशन के ज़रिए पैसे आने, जाने को लेकर अपडेट भी करेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।