संगीत और मूवी स्ट्रीमिंग कारोबार की सफलता के बाद भारती एयरटेल ने आज ‘विंक गेम्स’ पेश की है। कंपनी ने इसे 2,000 वैश्विक और स्थानीय गेम्स की लाइब्रेरी के साथ पेश किया है।
एयरटेल के कंटेंट पोर्टफोलियो में यह गेमिंग ऐप ताजा ओटीटी जुड़ाव है। एयरटेल के इंटरनेट उपभोक्ताओं के लिए यह मुफ्त उपलब्ध होगी, जबकि अन्य नेटवर्क के ग्राहकों को इसके लिए भुगतान करना होगा।
भारती एयरटेल के निदेशक उपभोक्ता कारोबार श्रीनी गोपालन ने कहा, ‘‘हम देखते हैं कि लोग कंटेंट की जानकारी के बिना गेम्स डाउनलोड करते हैं। उसके बाद उन्हें भुगतान कर विभिन्न चरणों को अनलॉक करना पड़ता है। हमने इसे समाप्त किया है। बीटा संस्करण के दौरान हमने एयरटेल के डाटा ग्राहकों के लिए गेम्स मुफ्त पेश किए हैं। वहीं अन्य नेटवर्क के ग्राहकों से थोड़ा शुल्क लिया जाएगा।’’
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: