Aarogya Setu App को 10 करोड़ यूजर्स ने किया डाउनलोड

लॉन्च के डेढ़ महीने बाद 10 करोड़ का आकंड़ा पार होना आरोग्य सेतु ऐप के लिए यकीनन एक बड़ी सफलता है, इसी के साथ यह ऐप दुनियाभर की तेज़ी से उभरने वाली ऐप्स में से एक बन गई है।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 13 मई 2020 13:01 IST
ख़ास बातें
  • Aarogya Setu ऐप 2 अप्रैल को हुआ था लॉन्च
  • तीन दिन के अंदर ही 50 लाख लोगों ने इंस्टॉल की यह ऐप
  • आरोग्य सेतु ऐप पर उठ चुके हैं सुरक्षा संबंधी सवाल

Aarogya Setu ऐप कई जगह है अनिवार्य

Aarogya Setu app ने 10 करोड़ रजिस्टर यूज़र्स की संख्या को लॉन्च के महज 41 दिनों में ही पार कर लिया है। यह ऐप 2 अप्रैल को लॉन्च किया गया था। सरकार द्वारा लॉन्च किया गया यह ऐप कोरोना वायरस संक्रमित लोगों पर निगरानी रखने और स्वस्थ लोगों को उनसे सचेत करने के लिए बनाया गया था, हालांकि इस ऐप पर सुरक्षा कारणों की वजह से सवाल भी खड़े हो चुके हैं। गौरतलब है कि लोगों के बीच इस ऐप ने तब सुर्खियां बटोरी जब कहा गया कि इस ऐप की मदद से खतरनाक कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोका जाएगा। कई जगहों पर इस ऐप को अनिवार्य कर दिया गया था। इस ऐप को नीति आयोग और कुछ टीम के सहयोग से बनाकर तैयार किया गया था।

 

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने बुधवार को ट्वीट के जरिए ऐलान किया कि Aarogya Setu ऐप ने 10 करोड़ रजिस्टर्ड यूज़र्स के आंकड़े को पार कर लिया है। इसके इन-ऐप बैनर पर भी 10 करोड़ लोग पार हो चुके हैं, जिसमें घोषणा की गई की 10.02 करोड़ भारतीय आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको बता दें, पिछले महीने लॉन्च के तीन दिन में ही इस ऐप को 50 लाख लोगों ने अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल किया था और बीते हफ्ते के ही यह आकंड़ा 9.8 करोड़ के पार हो गया था।

रजिस्टर्ड यूज़र्स की सफलता के अलावा, आरोग्य सेतु ऐप भारत में Apple के ऐप स्टोर और Google के प्ले स्टोर के टॉप तीन ऐप्स में अपनी जगह भी बना चुका है। केवल स्मार्टफोन के लिए ही नहीं बल्कि आरोग्य सेतु ऐप की टीम ने इस ऐप का विस्तार जियो फोन और लैंडलाइन व फीचर फोन उपभोक्ताओं के लिए भी उपलब्ध कराया है। हाल ही में Aarogya Setu Interactive Voice Response System (IVRS) के अंतर्गत एक टोल-फ्री सर्विस शुरू की गई है, जिसमें फीचर फोन और लैंडलाइन नागरिकों के लिए '1921' टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद उन्हें वापस कॉल आएगा, इस कॉल में आपके स्वास्थ्य से जु़ड़े इनपुट्स लिए जाएंगे।
 

Mandatory use — the key behind its success?

लॉन्च के डेढ़ महीने बाद 10 करोड़ का आकंड़ा पार होना आरोग्य सेतु ऐप के लिए यकीनन एक बड़ी सफलता है, इसी के साथ यह ऐप दुनियाभर की तेज़ी से उभरने वाली ऐप्स में से एक बन गई है। हालांकि, आरोग्य सेतु ऐप के लिए सफलता पाना उतना मुश्किल नहीं था, जितना दूसरी कर्मशल ऐप के लिए होता है। वजह है खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने संबोधन में इसका प्रचार करना।

इसके अलावा, सरकार ने सभी सरकारी व प्राइवेट कर्मचारियों के लिए इस ऐप को उनके स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना अनिवार्य कर दिया है। गृह मंत्रालय के द्वारा हाल ही में जारी किए दिशानिर्देशों के अनुसार सभी कर्मचारियों के स्मार्टफोन में यह ऐप इंस्टॉल हो, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी ऑर्गेनाइज़ेशन के प्रमुख की ही होगी।
Advertisement

 


ठीक इसी तरह, लॉकडाउन के दौरान ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी आरोग्य सेतु ऐप को अनिवार्य कर दिया गया है, जो भी यात्रा कर रहा है उनके फोन में यह ऐप जरूर होनी चाहिए। इसके साथ ही फूड डिलिवरी वर्कर व अन्य सामान की डिलीवरी करने वाले लोगों को भी अपने फोन में इसे डाउनलोड करना होगा। इन सभी अनिवार्यताओं के कारण ही आरोग्य सेतु ऐप इतने कम समय में इतना सफल ऐप बनकर उभरा है।
Advertisement

हालांकि लॉन्च के बाद से ही कुछ ग्रुप्स ने इस ऐप को यूज़र्स की प्राइवेसी के लिए खतरा बताया और इसकी आलोचना की। इतना ही नहीं, फ्रांस के एक सिक्योरिटी रिसर्चर Robert Baptiste ने दावा किया कि Aarogya Setu ऐप में एक "सिक्योरिटी लूपहोल" यानी एक ऐसी समस्या शामिल है, जिसने करोड़ों भारतीयों की प्राइवेसी को दांव पर लगा दिया है। हालांकि, बाद में केंद्रीय आईटी मंत्री ने "प्राइवेसी सुरक्षा और डेटा की सुरक्षा के मामले में आरोग्य सेतु को बिल्कुल मजबूत ऐप बताते हुए इन सभी दावों का खंडन कर दिया था।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Aarogya Setu App
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. AKAI ने PowerView सीरीज में 32 इंच HD से लेकर 75 इंच 4K QLED TV किए लॉन्च, कीमत मात्र 13,990 से शुरू
  2. Realme 15T में मिल सकता है 6.57 इंच AMOLED डिस्प्ले, जल्द होगा लॉन्च
  3. Vivo का वाटरप्रूफ स्मार्टफोन मिल रहा 9000 से भी ज्यादा सस्ता, यहां आई तगड़ी डील
  4. BSNL यूजर्स के लिए 25 OTT प्लेटफॉर्म्स और 450 लाइव चैनल्स, वो भी Rs 151 में, लॉन्च हुआ नया BiTV पैक
  5. Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच के साथ भारत में लॉन्च हुआ बिना डिस्प्ले वाला फिटनेट ट्रैकर Helio Strap, जानें कीम
#ताज़ा ख़बरें
  1. Google Pixel 10 vs Vivo X200 vs iPhone 16: कौन सा फोन रहेगा बेहतर?
  2. AKAI ने PowerView सीरीज में 32 इंच HD से लेकर 75 इंच 4K QLED TV किए लॉन्च, कीमत मात्र 13,990 से शुरू
  3. Vivo का वाटरप्रूफ स्मार्टफोन मिल रहा 9000 से भी ज्यादा सस्ता, यहां आई तगड़ी डील
  4. Huawei के नए ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XTs में मिलेंगे चार कलर्स के ऑप्शन, अगले महीने होगा लॉन्च
  5. भारत में टैबलेट मार्केट 30 प्रतिशत से ज्यादा घटा, Samsung का पहला स्थान बरकरार
  6. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर सरकार के बैन को मिली पहली कानूनी चुनौती
  7. Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच के साथ भारत में लॉन्च हुआ बिना डिस्प्ले वाला फिटनेट ट्रैकर Helio Strap, जानें कीमत
  8. BSNL यूजर्स के लिए 25 OTT प्लेटफॉर्म्स और 450 लाइव चैनल्स, वो भी Rs 151 में, लॉन्च हुआ नया BiTV पैक
  9. 150W साउंड के साथ जमा देगा पार्टी का माहौल! लॉन्च हुआ Portronics Nebula X स्पीकर, जानें कीमत
  10. Oppo Find X9 में मिल सकती है 7,025mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.