कई लोगों का मानना है कि एंड्रॉयड पर पायरेटेड या विज्ञापन से भरे हुए ऐप ही उपलब्ध हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। कई ऐसे एंड्रॉयड ऐप मौजूद हैं जिनके लिए आप पैसे खर्चना चाहेंगे।
गूगल धीरे-धीरे भारतीयों के लिए अपने प्ले स्टोर से ऐप खरीदने की प्रक्रिया को भी आसान बना रहा है। इसके लिए गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड भी लॉन्च किए गए थे। इसके अलावा अब ऐप ऑनलाइन भी खरीदे जा सकते हैं।
अगर आप एंड्रॉयड इस्तेमाल करते हैं तो पेड ऐप्स का समर्थन नहीं करने की कुछ ही वजहें हैं। एक कारण यह है कि आम तौर पर एंड्रॉयड पर ऐप इस्तेमाल करने का अनुभव उतना शानदार नहीं होता जैसा होना चाहिए। इसकी वजह है कि आईओएस की तुलना में एंड्रॉयड पर लोग ऐप्स खरीदना पसंद नहीं करते। ये चुनिंदा 10 एंड्रॉयड ऐप्स हैं जिनके लिए पैसा चुकाने में कोई हर्ज़ नहीं है।
1) नोवा लॉन्चर प्राइमनोवा लॉन्चर प्राइम आपको कस्टमाइजेशन के कई विकल्प देता है। इसमें किसी और प्लेटफॉर्म की तुलना में ज्यादा गेस्चर उपलब्ध हैं।
इसका फ्री वर्ज़न भी बढ़िया है और प्राइम वर्ज़न इसे और भी शानदार बना देता है। आप इस लॉन्चर को इस्तेमाल करने के दौरान होम स्क्रीन पर कहीं भी स्वाइप करके नोटिफिकेशन देख सकते हैं। नोवा लॉन्चर में आइकन पैक भी मिलेगा। इसके अलावा आप उन ऐप्स को भी छिपा सकते हैं जिनका इस्तेमाल नहीं करते।
आप पहले नोवा लॉन्चर का फ्री वर्ज़न डाउनलोड कर सकते हैं और सारे फंक्शन के लिए प्राइम लॉकर खरीदना होगा।
नोवा लॉन्चर प्राइम डाउनलोड करें (150 रुपये) | नोवा लॉन्चर डाउनलोड करें (मुफ्त)2) सॉलिड एक्सप्लोरर प्रोहर एंड्रॉयड डिवाइस पर फाइल मैनेज़र की ज़रूरत पड़ती है। कई हैंडसेट में डेस्कटॉप से मैनेज करने की इज़ाजत होती है, पर्सनल कंप्यूटर से ड्रैग और ड्रॉप करने की सुविधा भी। सॉलिड एक्सप्लोरर प्रो एक बेहतरीन डिज़ाइन किया हुआ ऐप है।
नोवा लॉन्चर की तरह सॉलिड एक्सप्लोरर का मुफ्त ट्रायल वर्ज़न उपलब्ध है और एक पेड अनलॉकर भी।
सॉलिड एक्सप्लोरर अनलॉकर डाउनलोड करें (113 रुपये) | सॉलिड एक्सप्लोरर डाउनलोड करें (मुफ्त)3) पॉकेट कास्ट्सपॉकेट कास्ट्स किसी भी प्लेटफॉर्म के लिए बेहतरीन पॉडकास्ट ऐप है। यह उन चुनिंदा हाई-प्रोफाइल ऐप्स में से है जिसमें आईओएस से पहले एंड्रॉयड पर अपडेट उपलब्ध कराया जाता है।
पॉकेट कास्ट्स में कई बेहतरीन फ़ीचर हैं और इसका लुक भी शानदार है। और सभी प्लेटफॉर्म पर आसानी से चलता है।
पॉकेट कास्ट्स डाउनलोड करें (199 रुपये)4) वेदर टाइमलानजब भी एंड्रॉयड पर सबसे खूबसूरत दिखने वाले ऐप्स का जिक्र होता है तो वेदर टाइमलाइन का नाम सबसे पहले आता है। मौसम की जानकारी के लिए यह एक शानदार ऐप है। इसके विजेट में कई विकल्प मौजूद हैं और मौसम की जानकारी देने के लिए स्रोत भी। आप इस ऐप में आइकन और थीम अपनी चाहत के अनुसार सेट कर सकते हैं।
वेदर टाइमलान डाउनलोड करें (57.99 रुपये)5) फेनिक्सफेनिक्स एक बेहतरीन एंड्रॉयड ट्विटर ऐप है। ट्विटर के आधिकारिक ऐप की कमियों को फेनिक्स में दूर करने की कोशिश की गई है। सबसे अहम यह है कि इस पर ट्विटर पर दिखने वाले विज्ञापन भी नज़र नहीं आते। इसमें म्यूट करने का विकल्प है और यह कई नए ट्विटर फ़ीचर को भी सपोर्ट करता है।
फेनिक्स डाउनलोड करें (312 रुपये)6) बैटरी विजेट रीबॉर्नज्यादातर मोबाइल फोन के स्टेटस बार से आपको बैटरी पर्सेंटेज की जानकारी मिलती रहती है। लेकिन किसी में भी बैटरी विजेट रीबॉर्न जैसा डिटेल ग्राफ नहीं मौजूद है। यह ऐप आपके नोटिफिकेशन शेड में मौजूद रहता है और इसे एक्सपेंड करके बैटरी यूज़ के ग्राफ और बैटरी स्टेटिसटिक्स की जानकारी हासिल की जा सकती है। इस ऐप का फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है।
बैटरी विजेट रीबॉर्न डाउनलोड करें (कीमत 20 रुपये)7) इवोल्व वालपेपर्सगूगल प्ले पर कई वालपेपर ऐप मौजूद हैं। म्यूज़ियाई के साथ इवोल्व का इस्तेमाल शानदार एक्सपीरियंस देता है। इवोल्व में कैटेगरी के हिसाब से वालपेपर मौजूद हैं इसलिए इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाता है।
इवोल्व वालपेपर्स डाउनलोड करें (55 रुपये)8) शटल प्लसवैसे तो कई लोग एंड्रॉयड पर म्यूजिक सुनने के लिए पावरमैप इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं। पर इसका इंटरफेस उतना शानदार नहीं है। शटल प्लस एंड्रॉयड डिवाइस के लिए बेहतरीन म्यूज़िक ऐप है। इसमें कई शानदार फ़ीचर मौजूद हैं।
इसका पेड वर्ज़न आपको अपने फोन पर किसी भी फोल्डर को ब्राउज करने की सुविधा देता है।
शटल प्लस डाउनलोड करें (50 रुपये)9) आईए राइटरआईए राइटर ऐप्पल के प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किए जाने वाला एक लोकप्रिय टेक्स्ट एडिटिंग ऐप है। साल की शुरुआत में इसे एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया गया है। अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन पर कोई भी टेक्स्ट एडिट करना चाहते हैं या फिर कुछ लिखना चाहते हैं तो आईए राइटर सबसे बेहतरीन ऐप हैं। इस ऐप में कीबोर्ड के ऊपर क्विक एक्शन बार बना हुआ है।
आईए राइटर डाउनलोड करें (70 रुपये)10) लाइट फ्लोएलईडी नोटिफिकेशन लाइट किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस के साथ आने वाला एक बेसिक और उपयोगी हार्डवेयर फ़ीचर है। अफसोस की बात यह है कि ज्यादातर ऐप्स के लिए इसकी सेटिंग्स मजे़दार नहीं है या फिर इसे कस्टमाइज किया जा सकता है। लाइट फ्लो के जरिए आप यह तय कर सकते हैं कि अलग-अलग ऐप में किस तरह के एलईडी नोटिफिकेशन आए। आप एलईडी फ्लैश का रंग और फ्रिक्वेंसी भी तय कर सकते हैं।
लाइट फ्लो डाउनलोड करें (12 रुपये)ये वो 10 पेड एंड्रॉयड ऐप्स हैं जो यह साबित करते हैं कि सिर्फ आईओएस पर ही क्वालिटी पेड ऐप्स मौजूद नहीं।