Apple iPhone 17 Series समेत एप्पल की स्मार्टवॉच ग्लोबल समेत भारत में लॉन्च हो गई है। Awe Dropping इवेंट में कंपनी ने अपने इन सभी प्रॉडक्ट्स को लॉन्च किया।
iPhone 17 Series में कंपनी ने iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च किया।
Apple iPhone 17 Series समेत एप्पल की स्मार्टवॉच ग्लोबल समेत भारत में लॉन्च हो गई है। Awe Dropping इवेंट में कंपनी ने अपने इन सभी प्रॉडक्ट्स को लॉन्च किया। एप्पल ने स्मार्टवॉच कैटेगरी में Apple Watch Series 11, Apple Watch SE और Apple Watch Ultra 3 को पेश किया, वहीं iPhone 17 Series में कंपनी ने iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च किया। इसके अलावा कंपनी ने AirPods Pro 3 को भी पेश किया। इन सब प्रॉडक्ट्स को भारत में किस कीमत पर लॉन्च किया गया है. हम आपको यहां इसकी जानकारी दे रहे हैं।
iPhone 17 को भारत में A19 चिप, 24MP सेल्फी कैमरा के साथ 82900 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह इसके शुरूआती वेरिएंट की कीमत है। इसमें आपको 256GB वेरिएंट मिल रहा है। इसके 512GB वेरिएंट की कीमत 1,02,900 रुपये है। फोन को Black, Lavender, Mist Blue, Sage और White कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। नए मॉडल को आने वाले शुक्रवार, 12 सितंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और इसकी सेल 19 सितंबर से शुरू होगी।
iPhone Air भारत में 1 लाख 19 हजार 900 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह Apple का सबसे पतला आईफोन है। इसके 512GB और 1TB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 1,39,900 रुपये और 1,59,900 रुपये है। फोन Space Black, Cloud White, Light Gold और Sky Blue कलर ऑप्शन के साथ 12 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा और सेल 19 सितंबर से शुरू होगी।
iPhone 17 Pro को भारत में 1,34,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें आपको 256जीबी वेरिएंट मिल रहा है। वहीं इसके 512जीबी और 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1,54,900 रुपये और 174,900 रुपये है।
iPhone 17 Pro Max को भारत में 1,49,900 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह इसके 256जीबी वेरिएंट की कीमत है। इसके 512GB, 1TB और 2TB वेरिएंट की कीमत 1,69,900, 1,89,900 और 2,29,900 रुपये है।
AirPods Pro 3 को भारत में 25,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ लॉन्च किया हैै।
Apple Watch Series 11 को भारत में 46,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें आपको 5G कनेक्टिविटी के साथ 24 घंटे की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया जा रहा है। वॉच प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गई है। इसे 19 सितंबर से बिक्री के लिए लाया जाएगा।
Apple Watch SE 3 अपने पुराने वर्जन के मुकाबले एडवांस्ड हेल्थ कैपेबिलिटी के साथ आती है। इसमें आपको ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग के साथ कई आकर्षक फीचर्स मिलते हैं। Apple Watch SE 3 में आपको 5G सेल्युलर कैपेबिलिटी मिलती है। भारत में Apple Watch SE 3 को 25,900 रुपये (40mm GPS) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।
Apple Watch Ultra 3 को भारत में 89,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। Apple Watch Ultra 3 में टाइटेनियम केस के साथ 49mm ऑल्वेज ऑन रेटीना LTPO3 वाइड एंगल OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसकी 3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें ईसीजी, हाई एंड लो हार्ट रेट नोटिफिकेशंस, इररेगुलर रिदम नोटिफिकेशन, लो कार्डियो फिटनेस नोटिफिकेशन और ब्लड ऑक्सीजन शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी