DeepSeek: ChatGPT को पछाड़ने वाला चाइनीज AI चैटबॉट फ्री में है उपलब्ध, फोन और लैपटॉप पर ऐसे करें यूज!

लॉग-इन करने के बाद आपके सामने ChatGPT या Gemini जैसा ही यूजर इंटरफेस होगा। यहां नीचे एक टेक्स्ट बॉक्स होगा, जहां आप अपने प्रश्न टाइप करके सेंड कर सकते हैं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 29 जनवरी 2025 20:20 IST
ख़ास बातें
  • DeepSeek काफी हद तक ChatGPT के समान काम करता है
  • इसे फोन, टैबलेट या लैपटॉप पर वेब या ऐप दोनों के जरिए यूज किया जा सकता है
  • इसका ऐप Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध है

Photo Credit: Reuters

चाइनीज स्टार्टअप DeepSeek AI असिस्टेंट हाल ही में ChatGPT को पछाड़कर अमेरिका में Apple के App Store पर उपलब्ध टॉप रेटेड फ्री एप्लिकेशन बन गया। इसके पीछे के कई कारणों में से एक इसका एडवांस कंप्यूटिंग पावर से लैस होना और साथ ही इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल फ्री होना है। इसमें भी कोई शक नहीं कि सोशल मीडिया पर वर्तमान में जबरदस्त हाइप के कारण इसे बड़ी तादात में नए यूजर्स मिल रहे हैं। हर कोई इसे एक बार ट्राय जरूर करना चाहता है। यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं और इस पॉपुलर AI चैटबॉट को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हम यहां आपको DeepSeek को यूज करने का तरीका बता रहे हैं।
 

How to use DeepSeek?

DeepSeek काफी हद तक ChatGPT के समान काम करता है। इसे स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप पर वेब या ऐप दोनों के जरिए यूज किया जा सकता है। इसका ऐप Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध है। वहीं, वेब पर इसे chat.depseek.com URL पर यूज किया जा सकता है। दोनों ही जगह आपको सबसे पहले Google या एक ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए साइन अप करना होगा। यह वन-टाइम होता है, जिसके बाद आपको जरूरत पड़ने पर केवल लॉग-इन करना होगा।

लॉग-इन करने के बाद आपके सामने ChatGPT या Gemini जैसा ही यूजर इंटरफेस होगा। यहां नीचे एक टेक्स्ट बॉक्स होगा, जहां आप अपने प्रश्न टाइप करके सेंड कर सकते हैं। यदि आप पिछली चैट देखना चाहते हैं, तो आपको ऊपर बाईं ओर दो हॉरिजॉन्टल लाइन्स वाले मेन्यू पर टैप करना होगा। यहां आपको चैट हिस्ट्री दिखाई देगी।

वहीं, DeepThink R1 मॉडल को इनेबल करने या इंटरनेट पर जानकारी देखने के लिए आपको DeepThink (R1) और Search बटन पर क्लिक करके फीचर को मैन्युअल रूप से इनेबल करना होगा। यहां डॉक्यूमेंट्स या इमेज को अपलोड करने के लिए '+' बटन दिया गया है।
 

About DeepSeek

DeepSeek-V3 मॉडल पर काम करने वाला AI चैटबॉट बेहद एडवांस बताया जा रहा है। खास बात यह है कि DeepSeek ने Meta के 60 मिलियन डॉलर की तुलना में, कथित तौर पर केवल 2,000 Nvidia चिप्स और लगभग 6 मिलियन डॉलर की कंप्यूटिंग पावर पर भरोसा करते हुए, बहुत कम कंप्यूटिंग रिसोर्सेज का उपयोग करके इसे डेवलप किया है। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि स्टार्टअप ने इस सिस्टम को तब डेवलप किया है, जब इंडस्ट्री में लीड कायम रखने के इरादे से एडवांस चिप्स पर अमेरिका एक्सपोर्ट रेस्ट्रिक्शन लगा चुका है। 

अमेरिका में Apple के App Store पर DeepSeek टॉप फ्री ऐप बन चुका है। इसने ChatGPT को पछाड़ा है। डेवलपर्स का कहना है कि यह "ओपन-सोर्स मॉडल के बीच लीडरबोर्ड में सबसे ऊपर है और विश्व स्तर पर सबसे उन्नत क्लोज्ड-सोर्स मॉडल को टक्कर देता है।" ऐप डेटा रिसर्च फर्म सेंसर टॉवर के अनुसार, 10 जनवरी को रिलीज होने के बाद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एप्लिकेशन की अमेरिकी यूजर्स के बीच पॉपुलेरिटी काफी बढ़ गई है।
Advertisement

ChatGPT, Gemini और DeepSeek-V3 जैसे AI मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए बेहद एडवांस चिप्स की आवश्यकता होती है और बाइडेन प्रशासन ने 2021 से इन चिप्स को चीन में निर्यात होने से रोकने का भरसक प्रयास किया है। हालांकि, ऐसे प्रतीत होता है कि 2023 में शुरू हुए इस चाइनीज स्टार्टअप ने इस चुनौती को एक मौके में बदल दिया।

एक रिपोर्ट के अनुसार, DeepSeek-V3 के इंजीनियरों ने अपने अमेरिकी प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बहुत कम स्पेशल कंप्यूटर चिप्स का उपयोग किया - जो AI के ट्रेनिंग के लिए आवश्यक हैं। ये चिप्स अमेरिका और चीन के बीच तकनीकी दौड़ का मुख्य फोकस रहे हैं। अमेरिका ने अपने AI लीड को बनाए रखने के लिए एक्सपोर्ट पर कई प्रतिबंध लगाए, लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि DeepSeek की सफलता दिखाती है कि चीनी रिसर्चर्स अपने पास मौजूद रिसोर्सेज के साथ और अधिक इनोवेटिव हो गए हैं।
Advertisement
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iQOO Z10R 5G vs Moto G96 5G vs Samsung Galaxy F36 5G: खरीदने से पहले देखें कौन रहेगा बेहतर
  2. WhatsApp पर कॉल कैसे करें शेड्यूल, ये है आसान प्रक्रिया
  3. रक्षा बंधन पर अपनी बहनों को गिफ्ट करें ये टेक गैजेट, 2 हजार से भी कम आएगा खर्च
  4. Flipkart Freedom Sale के आखिरी दिन 10 हजार रुपये सस्ता खरीदें ट्रिपल 50MP कैमरा वाला Nothing का फ्लैगशिप फोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. दिल्ली मेट्रो टिकट घर बैठे कैसे करें बुक, Uber के जरिए ऑनलाइन होगी बुकिंग
  2. iQOO Z10R 5G vs Moto G96 5G vs Samsung Galaxy F36 5G: खरीदने से पहले देखें कौन रहेगा बेहतर
  3. FASTag Annual Pass: एक बार रिचार्ज करो और टेंशन खत्म! क्या है एनुअल पास और कैसे करें एक्टिव? यहां जानें
  4. WhatsApp पर कॉल कैसे करें शेड्यूल, ये है आसान प्रक्रिया
  5. रक्षा बंधन पर अपनी बहनों को गिफ्ट करें ये टेक गैजेट, 2 हजार से भी कम आएगा खर्च
  6. Panasonic ने लॉन्च किए 75-इंच साइज तक के 21 स्मार्ट टीवी मॉडल्स, कीमत Rs 17,990 से शुरू
  7. क्रिएटर्स के लिए अलर्ट! YouTube का AI सिस्टम अब चेक करेगा ऑडियंस की उम्र, घट सकती है कमाई
  8. 5G और 6G टेक्नोलॉजी में रिसर्च के लिए सरकार ने खर्च किए 304 करोड़ रुपये  
  9. Xiaomi की 9,000mAh तक की बैटरी के साथ Redmi का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
  10. Flipkart Freedom Sale के आखिरी दिन 10 हजार रुपये सस्ता खरीदें ट्रिपल 50MP कैमरा वाला Nothing का फ्लैगशिप फोन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.