Google कथित तौर पर Nano Banana 2 लॉन्च करने पर काम कर रहा है, जो Gemini इकोसिस्टम में अगला क्रिएटिव मॉडल है।
Nano Banana फोटो एडिटिंग का बेहतर टूल है।
Photo Credit: Unsplash/Firmbee.com
Google कथित तौर पर Nano Banana 2 लॉन्च करने पर काम कर रहा है, जो Gemini इकोसिस्टम में अगला क्रिएटिव मॉडल है। प्री-रिलीज घोषणा कार्ड पर एक कोड नाम 'GEMPIX2' लिखा हुआ नजर आया है। यह कार्ड जेमिनी वेब इंटरफेस के अंदर था और इससे यह भी पता चला कि ऑफिशियल रोलआउट अगले हफ्ते ही हो सकता है। Google कई जनरेटिव AI टूल्स जैसे कि OpenAI के Sora, Adobe के Firefly और Midjourney आदि को टक्कर देने के लिए Nano Banana 2 लेकर आ रहा है। Google के पैटर्न को देखते हुए यह समझ में आता है कि बड़ी घोषणाओं से करीब एक हफ्ते पहले ही इसी तरह के UI अपडेट और इंटरनल फीचर फ्लैग सामने आए हैं। आइए Nano Banana 2 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Nano Banana लाइनअप गूगल के बढ़ते Gemini फैमिली का हिस्सा है, जिसे खासतौर पर इमेज क्रिएशन, क्रिएटिव वर्कफ्लो और विजुअल स्टोरीटेलिंग के लिए डिजाइन किया गया है। ये मॉडल कंटेंट क्रिएटर्स, डिजाइन, डिजिटल आर्टिस्ट, विजुअल कंटेंट क्रिएट करने वाले प्रोफेशनल, आई जनरेटेड इमेजनरी उपयोग करने वाले मार्केटर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं। Nano Banana का पहला वर्जन अपनी क्रिएटिविटी, बेहतर रेंडरिंग स्पीड और यूनिक स्टाइल आउटपुट के चलते एआई जगत में काफी ज्यादा पसंद किया गया है। अब Nano Banana 2, GEMPIX2 भी इसी प्रकार प्रदर्शन करने की उम्मीद है, जिसमें ज्यादा पावर, बेहतर स्टेबिलिटी और बेहतर विजुअल क्वालिटी होगी।
Google ने अभी तक आधिकारिक तौर पर Gemini Nano Banana के आगामी वर्जन के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऐसी संभावना है कि GEMPIX2 में कई फीचर्स हो सकते हैं। इस बार तेज इमेज रेंडरिंग मिल सकता है जो कि तेज कॉन्सेप्ट-टू-इमेज वर्कफ्लो के लिए पहले वर्जन की तुलना में एक बड़ा सुधार होगा। नए वर्जन में बेहतर लाइट सिस्टम, टेक्स्चर एक्यूरेसी और रिफाइन्ड आर्टिस्टिक चीजें होंगी। नैनो बनाना मॉडल में यूनिक विजुअल स्टाइल होंगे जो कि सामान्य जेमिनी मॉडल में नहीं होते हैं। इस बार डिजाइनर, एडवारटाइजर या जेमिनी में ब्रांड एसेट बनाने वाला कोई भी व्यक्ति बेहतर रेजॉल्यूशन और ज्यादा कंसिस्टेंट आउटपुट की उम्मीद कर सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी