Google Search में AI मोड भारत में हुआ शुरू, जानें कैसे करें उपयोग

Google ने भारत में सभी यूजर्स के लिए AI मोड शुरू कर दिया है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 15 अगस्त 2025 09:00 IST
ख़ास बातें
  • Google ने भारत में सभी यूजर्स के लिए AI मोड शुरू कर दिया है।
  • Google Search में AI मोड का अनुभव शुरू किया जा रहा है।
  • गूगल मेन वेबपेज पर जाकर AI मोड टैब पर क्लिक करके AI मोड शुरू हो सकता है।

Google Search AI भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है।

Photo Credit: Google

Google ने भारत में सभी यूजर्स के लिए AI मोड शुरू कर दिया है। अब Google से अपने सवाल के बारे में पूछना और AI पर बेस्ड मददगार उत्तर पाना आसान हो जाएगा। इसके अलावा वेब पर सब्जेक्ट को और गहराई से सर्च करने में पहले से ज्यादा मदद होगी। Google AI मोड को इस साल की शुरुआत में I/O 2025 में पेश किया गया था। अब अमेरिका और भारत में लोग नए सर्च के तरीके को आजमा सकते हैं। आइए AI Search के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Google के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, Google ने जून में Labs में एक प्रयोग के तौर पर भारत में अपने सबसे पावरफुल AI सर्च AI मोड को पहली बार पेश किया था। लोगों की प्रतिक्रिया काफी उत्साहजनक रही है। यूजर्स को इसकी स्पीड और रिस्पॉन्स भी काफी बेहतर लगा। यूजर्स ने इसे अलग-अलग तरीकों से उपयोग किया, सीखने के लिए, किसी विषय की गहराई से लेकर मुश्किल से मुश्किल सवालों तक को समझने के लिए इसका उपयोग किया गया। सर्च एआई गूगल के इस सेगमेंट में एक बड़ा कदम साबित होगा।

अब Google Search में AI मोड का अनुभव शुरू किया जा रहा है, जिसके लिए लैब्स में साइन अप की जरूरत नहीं है। आने वाले दिनों में यूजर्स को सर्च में और Google ऐप के सर्च बार में AI मोड के लिए एक नया टैब नजर आएगा जो कि अंग्रेजी में उपलब्ध होगा। लैब्स लॉन्च के सभी फीचर्स उपलब्ध होंगे, जिससे यूजर्स टाइप कर पाएंगे, अपनी आवाज का उपयोग कर पाएंगे या लेंस से फोटो भी खींच पाएंगे। इससे यूजर्स को मददगार लिंक्स के साथ फुल डिटेल के साथ उत्तर मिल पाएंगे। वहीं फॉलो अप सवालों के साथ और गहराई से सवालों के जवाब खोज कर पाएंगे। अब यह देखना है कि यह एंड-टू-एंड एआई सर्च अनुभव यूजर्स के सवालों का पता लगाने और उनके आसपास की दुनिया को समझने में उनकी कैसे मदद करता है।


Google सर्च में AI मोड कैसे करें उपयोग: 

  • यूजर्स गूगल के मेन वेबपेज पर जाकर AI मोड टैब पर क्लिक करके AI मोड शुरू कर सकते हैं।
  • इसके बाद सर्च में मेन एआई मोड पेज खुल जाएगा। 
  • यूजर्स को सर्च पैनल के टॉप पर बाईं ओर ऑल, न्यूज और शॉपिंग टैब के साइड में AI मोड भी नजर आएगा।
  • Google यह नया ऑप्शन सिर्फ अंग्रेजी में उपलब्ध है।
  • आने वाले महीनों में यह अन्य भाषाओं में भी सुविधा प्रदान करेगा।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 20 हजार रुपये में आने वाले टॉप 5G स्मार्टफोन, यहां मिल रहे सस्ते में
#ताज़ा ख़बरें
  1. Moto G67 Power 5G vs Vivo Y31 5G vs Redmi 15 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  2. विंडोज और मैक पर वाई-फाई पासवर्ड कैसे करें सर्च
  3. Xiaomi का ये छोटा सा बॉक्स पूरे घर को चलाएगा, एक इशारे में चलेंगे लाइट, पर्दे और AC!
  4. फ्री में चलाएं Rs 4,800 का ChatGPT प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, यहां देखें पूरी गाइड
  5. 20 हजार रुपये में आने वाले टॉप 5G स्मार्टफोन, यहां मिल रहे सस्ते में
  6. Wi-Fi की स्पीड चुटकी में बढ़ा देगी ये छोटी सी राउटर सेटिंग, जानें तरीका
  7. 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Moto G57 Power और Moto G57 लॉन्च, जानें सबकुछ
  8. IBM नौकरी से निकालेगी हजारों कर्मचारी, AI और सॉफ्टवेयर विकास पर करेगी फोकस
  9. iPhone पर कौन सा ऐप कर रहा है ट्रैक, जानें कैसे करें चेक
  10. Redmi Turbo 5 Pro में मिल सकती है 9,000mAh की जंबो बैटरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.