AI के आने के बाद कंप्यूटर पहले से काफी अलग होने जा रहा है।
कीबोर्ड और माउस का उपयोग कंप्यूटर के साथ होता है।
Photo Credit: Pexels/Lex Photography
कंप्यूटर अपने आने के बाद से लगातार अपग्रेड होता रहा है, चाहे मॉनिटर का स्लिम होना, माउस और कीबोर्ड का वायरलेस होना हो या सीपीयू का छोटा होना। काफी बदलाव हुए हैं और अब AI के आने के बाद कंप्यूटर पहले से काफी अलग होने जा रहा है। अगर आपसे ये कहें कि धीरे-धीरे माउस और कीबोर्ड की जरूरत खत्म हो जाएगी। निःसंदेह अभी यह कल्पना लगे, लेकिन यह सच होने जा रहा है। हाल ही में Microsoft ने विंडोज 2030 विजन नाम की एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे भविष्य में कंप्यूटर का काम करने का तरीका और यूजर्स का उसको इनपुट देने का तरीका बिलकुल बदल जाएगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Photo Credit: Unsplash/Chris J. Davis
Microsoft ने अपना "विंडोज 2030 विजन" का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में अगले 5 सालों में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में होने वाले बड़े बदलावों को दिखाया गया है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को शामिल करने पर खास ध्यान दिया गया है। माइक्रोसॉफ्ट के एंटरप्राइजेज और सिक्योरिटी के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट डेविड वेस्टन ने वीडियो में संकेत दिया कि भविष्य में आने वाला विंडोज यूजर्स से ज्यादा कनेक्ट करेगा और सुनने, बोलने, देखने और समझने का अनुभव बिलकुल बदल देगा। यूजर्स के लिए काम करने के लिए डिजाइन किए गए एजेंटिक AI एक नया डेस्कटॉप अनुभव प्रदान करेगा।
Windows 2030 विजन और AI इंटीग्रेशन वीडियो में वेस्टन ने कहा कि "मुझे पूरी तरह भरोसा है कि विंडोज और अन्य माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के भविष्य में आने वाले वर्जन मल्टीमॉडल तरीके से इंट्रैक्ट करेंगे। कंप्यूटर वही देखेगा जो हम देखते हैं, वही सुनेगा जो हम सुनते हैं और हम उससे बात कर सकेंगे और ज्यादा बेहतर काम करने के लिए कह सकेंगे।" इसके बाद माउस और कीबोर्ड जैसे पारंपरिक इनपुट के तरीके अजीब लगेंगे।
वेस्टन ने एक ऐसे भविष्य का सुझाव दिया है जहां AI ऑपरेटिंग सिस्टम में शामिल हो रहा है, जिससे यूजर्स नेचुरल लैंग्वेज और कई इनपुट मोड के जरिए बातचीत कर सकते हैं, जिसमें AI वर्कफ्लो और टास्क को मैनेज करता है। इसके आने के बाद यूजर्स अगर कंप्यूटर से बोलेंगे कि ईमेल खोलो तो ईमेल खुल जाएगा। किसी फाइल को एक फोल्डर से दूसरे फोल्डर में शिफ्ट करने के लिए सिर्फ ऊंगलियों के इशारे से काम हो जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी