AI के क्षेत्र में चीन की बड़ी तैयारी! 10 साल में सबसे ज्‍यादा पेटेंट फाइल कर अमेरिका को पीछे छोड़ा

China AI Patents : विश्व बौद्धिक संपदा संगठन ने ‘जनरेटिव एआई पेटेंट स्थिति रिपोर्ट’ (Generative AI Patent Status Report) को रिलीज किया है।

विज्ञापन
Written by IANS, अपडेटेड: 5 जुलाई 2024 13:08 IST
ख़ास बातें
  • एआई पेटेंट में चीन ने दुनिया के देशों को पीछे छोड़ा
  • 10 साल में सबसे ज्‍यादा जेनरेटिव एआई पेटेंट फाइल किए
  • अमेरिका के पेटेंट आवेदनों से छह गुना ज्‍यादा

10 साल में दुनियाभर में एआई से संबंधित आविष्‍कारों के ऐप्लिकेशंस की संख्‍या 54 हजार तक पहुंच गई।

China AI Patents : चीन की बढ़ती ताकत हर क्षेत्र में दुनिया के विकसित देशों को चुनौती दे रही है। स्‍पेस सेक्‍टर में उसकी धमक हम देख चुके हैं। सुपरपावर अमेरिका भी चीनी मंसूबों को रोकने में कामयाब नहीं हो पा रहा। भविष्‍य में यह मुश्किल और कठिन होने वाली है, क्‍योंकि अब एआई (आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस) के क्षेत्र में भी चीन का दबदबा हो सकता है। विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (World Intellectual Property Organization) ने ‘जनरेटिव एआई पेटेंट स्थिति रिपोर्ट' (Generative AI Patent Status Report) को रिलीज किया है। रिपोर्ट के मुताबिक 2014 से 2023 तक, चीनी आविष्कारकों ने सबसे ज्‍यादा संख्या में जनरेटिव एआई पेटेंट के लिए ऐप्लिकेशन दी है। यह अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान और भारत से कहीं ज्‍यादा है।

रिपोर्ट के अनुसार, बीते 10 साल में दुनियाभर में एआई से संबंधित आविष्‍कारों के ऐप्लिकेशंस की संख्‍या 54 हजार तक पहुंच गई। इन ऐप्‍लिकेशंस में से 25% तो पिछले साल ही आईं। रिपोर्ट कहती है कि‍ 2014 से 2023 के बीच चीन में जनरेटिव एआई एक्‍सपेरिमेंट की संख्‍या 38 हजार से ज्‍यादा पहुंच गई। यानी कुल 54 हजार ऐप्लिकेशंस में से 38 हजार तो अकेले चीन ने सब‍मिट की हैं। यह नंबर सेकंड पोजिशन पर काबिज अमेरिका से छह गुना ज्‍यादा है। 

रिपोर्ट के अनुसार, जनरेटिव एआई अब लाइफ साइंस, मैन्‍युफैक्‍चरिंग, ट्रांसपोर्ट, सिक्‍योरिटी एंड टेलिकम्‍युनिकेशंस जैसी इंडस्‍ट्री में भी फैल गया है। जनरेटिव एआई पेटेंट पर फोटो और वीडियो डेटा हावी है। उसके बाद वॉइस और म्‍यूजिक से जुड़े पेटेंट फाइल किए गए हैं। मॉलिक्‍यूलर, जेनेटिक और प्रोटीन डेटा के लिए भी जेनरेटिव एआई पेटेंट तेजी से बढ़ रहे हैं। 

याद रहे कि जेनरेटिव एआई का इस्‍तेमाल सीधे आप और हम यानी यूजर्स कर पाते हैं। इसकी मदद से लोग टेक्‍स्‍ट, फोटो, म्‍यूजिक, कंप्‍यूटर कोड जैसी चीजें तैयार कर पाते हैं। दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां- गूगल, फेसबुक भी जेनरेटिव एआई के क्षेत्र में अपने प्रोडक्‍ट्स लेकर आ रही हैं। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Nokia 800 Tough: 6 साल बाद वापसी कर रहा है Nokia का चट्टान सी मजबूती वाला फीचर फोन!
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  2. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  3. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  5. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  6. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  8. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  9. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  10. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.