Barbie Box Trend: क्या है यह वायरल ट्रेंड, AI से खुद की फोटो को कैसे बनाएं डिजिटल डॉल? यहां जानें

Barbie Box ट्रेंड असल में उस समय तेजी से वायरल हुआ जब AI इमेज जनरेशन टूल्स जैसे DALL·E, Midjourney, Remini और ChatGPT को यूजर्स ने एक मजेदार आइडिया के साथ मिलाया, जिसमें उन्होंने खुद को एक Barbie डॉल बॉक्स में देखना चाहा।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • इस ट्रेंड ने ना सिर्फ सोशल मीडिया की फीड्स को गुलाबी रंग से भर दिया है
  • DALL·E, Midjourney, Remini और ChatGPT आदि से बना सकते हैं तस्वीरें
  • अपनी तस्वीरों को अपलोड कर प्रॉम्प्ट के जरिए बना सकते हैं Barbie Box फोटो
Barbie Box Trend: क्या है यह वायरल ट्रेंड, AI से खुद की फोटो को कैसे बनाएं डिजिटल डॉल? यहां जानें

Photo Credit: Instagram (sarahbrittany_, ayla.the.boxer, abby.geter)

क्या आपने हाल ही में इंस्टाग्राम या TikTok पर किसी को Barbie बॉक्स में पोज करते देखा है? नहीं, हम असली डॉल की बात नहीं कर रहे, ये है AI की दुनिया में वायरल हो रहा Barbie Box Trend, जिसमें लोग खुद की फोटो को एक डिजिटल Barbie या एक्शन फिगर के स्टाइल में कन्वर्ट कर रहे हैं।

इस ट्रेंड ने ना सिर्फ सोशल मीडिया की फीड्स को गुलाबी रंग से भर दिया है, बल्कि ये बताता है कि कैसे जनरेटिव AI अब क्रिएटिव एक्सप्रेशन का नया टूल बन चुका है।
 

क्या है ये ट्रेंड और कैसे शुरू हुआ?

Barbie Box ट्रेंड असल में उस समय तेजी से वायरल हुआ जब AI इमेज जनरेशन टूल्स जैसे DALL·E, Midjourney, Remini और ChatGPT को यूजर्स ने एक मजेदार आइडिया के साथ मिलाया, जिसमें उन्होंने खुद को एक Barbie डॉल बॉक्स में देखना चाहा।

Barbie फिल्म की पॉपुलैरिटी के बाद इस ट्रेंड को और बूस्ट मिला, जहां लोगों ने अपने प्रोफेशन, पर्सनैलिटी या स्टाइल के हिसाब से खुद का Barbie वर्जन बनाना शुरू किया।
 

कैसे बनाएं खुद का Barbie Box, बिना डिजाइन सीखे?

  • AI इमेज जनरेशन टूल चुनें, जैसे ChatGPT + DALL·E या Remini App
  • अपनी फोटो अपलोड करें, एक क्लियर फ्रंट फेसिंग पिक
  • AI को प्रॉम्प्ट दें, जैसे "Create a Barbie-style boxed doll of a fashion designer wearing black boots, with pink background, holding a sketchbook" (यह केवल एक उदाहरण है)
  • इमेज जनरेट करें और शेयर करें, आप चाहें तो आउटपुट को एडिट भी कर सकते हैं
 

कौन-कौन से टूल्स से बना सकते हैं ये डिजिटल Barbie Box?

  • ChatGPT + DALL·E: अगर आप थोड़ा क्रिएटिव प्रॉम्प्टिंग जानते हैं, तो ChatGPT से अपनी फोटो का डिस्क्रिप्शन बनाकर DALL·E से एकदम कस्टम AI Barbie इमेज बनवा सकते हैं।
  • Remini App: मोबाइल यूज़र्स के लिए सबसे आसान ऑप्शन। Remini के अंदर Barbie/Ken फेस ट्रांसफॉर्मेशन फिल्टर मौजूद हैं।
  • BaiRBIE.me: एक सिंपल वेब टूल जहां आप सिर्फ फोटो अपलोड करके रेडीमेड Barbie Box इमेज जनरेट कर सकते हैं।
  • Snapchat: इसमें आपको AR फिल्टर के रूप में Barbie बॉक्स स्टाइल मिल जाता है, जो इंस्टेंट इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए परफेक्ट है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Barbie, Barbie Box Trend, How to Make Barbie Box Trend, AI
नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »