Xiaomi Watch Color 2 को चीन में Xiaomi Civi स्मार्टफोन के साथ लॉन्च कर दिया गया है। यह वियरेबल 117 स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है और दावा किया गया है कि यह वॉच सिंगल चार्ज पर 12 दिन तक की बैटरी प्रदान करती है। शाओमी वॉच कलर 2 में राउंड डायल दिया गया है और इसमें कई सिलिकॉन स्ट्रैप कलर ऑप्शन मौजूद है। इस वॉच में 200 से भी ज्यादा कस्टमाइज़ेबल वॉच फेस हैं। यह वॉच हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर ऑफर करती है, जिसमें ब्लड ऑक्सिज़न सैचुरेशन लेवल (SpO2) ट्रेकिंग, हार्ट रेट मैजरमेंट, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, स्लिप ट्रेकिंग आदि शामिल है। शाओमी वॉच कलर 2 में 1.43 इंच का कलर एमोलेड टचस्क्रीन डिस्प्ले भी मिलता है।
Xiaomi Watch Color 2 price, availability
Xiaomi Watch Color 2 की
कीमत चीन में CNY 999 (लगभग 11,400 रुपये) है। इस वॉच की प्री-बुकिंग कंपनी की साइट पर शुरू कर दी गई है और इसकी सेल 30 सितंबर से शुरू होगी। प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को यह वॉच CNY 100 (लगभग 1,100 रुपये) की छूट के साथ प्राप्त होगी। यह वॉच अलग-अलग स्ट्रेप कलर ऑप्शन में आती है, जिसमें ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, रेड, व्हाइट और यैलो शामिल है। शाओमी वॉच कलर 2 में तीन डायल कलर भी मिलेंगे।
Xiaomi Watch Color 2 specifications
शाओमी वॉच कलर 2 में 1.43-इंच कलर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 326 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी शामिल है। वियरेबल में 470mAh की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 12 दिन तक की बैटरी प्रदान करती है। इसमें मैग्नेटिक चार्जर दिया गया है। शाओमी वॉच कलर 2 5ATM वाटर रसिस्टेंस के साथ आती है, इसमें इनबिल्ट जीपीएस दिया गया है। वॉच में 117 स्पोर्ट्स मोड और 19 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड दिए गए है। साथ ही इसमें Xiaomi Wear app के जरिए 200 से भी ज्यादा कस्टमाइज़ेबल वॉच फेस मिलते हैं और इसमें थर्ड पार्ट ऐप सपोर्ट भी मौजूद है।
हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स की बात करें, तो शाओमी वॉच कलर 2 में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ट्रेकिंग, स्लिप ट्रेकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, ब्रिदिंग गाइड, मैनस्ट्रुअल ट्रेकिंग आदि शामिल है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको नेविगेशन, कैल्युलेटर, वैदर रिमाइंडर आदि शामिल है।