पिछले हफ्ते ख़बर आई थी कि शाओमी अपना पहला वर्चुअल रियालिटी हेडसेट
सोमवार को लॉन्च करेगी। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। कंपनी ने अब टीज़र वीडियो रिलीज किया है जिससे पता चलता है कि वीआर हेडसेट को गुरुवार को लॉन्च किया जाएगा।
टीज़र वीडियो से ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है। इसमें तीन शख्स को दिखाया गया है जो लगातार वीआर हेडसेट के बारे में बातें कर रहे हैं।
हमने आपको पहले ही शाओमी के जनरल मैनेजर टैंग मू के हवाले से कंपनीद्वारा वर्चुअल रियालिटी हेडसेट बनाए जाने की जानकारी दी थी। पता चला था कि यह रियालिटी हेडसेट गूगल के डेड्रीम प्लेटफॉर्म के साथ काम करेगा। याद रहे कि इसकी घोषणा गूगल के डेवलपर कॉन्फ्रेंस में की गई थी। मू ने यह भी कहा था कि यह एमआईयूआई यूज़र को वीआर अनुभव मुहैया कराने का सबसे बेहतरीन तरीका है।
दूसरी तरफ, कंपनी द्वारा पिछले हफ्ते लॉन्च किए गए
शाओमी रेडमी प्रो हैंडसेट के मिनी वर्ज़न बनाए जाने का भी पता चला है।