Xiaomi Mi Band 3 अब मिलेगा दुकानों में भी

Xiaomi का हाल ही में लॉन्च हुआ फिटनेस ट्रैकर Mi Band 3 फेस्टिव सीजन शुरू होते ही ऑनलाइन के अब ऑफलाइन बाजार में भी बेचा जा रहा है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 19 अक्टूबर 2018 11:55 IST
ख़ास बातें
  • पिछले महीने भारत में लॉन्च हुआ था Xiaomi Mi Band 3
  • Xiaomi Mi Band 3 को भारत में 1,999 रुपये में बेचा जाएगा
  • Mi Band 3 में बड़ा 0.78 इंच का कैपसिटिव ओलेड डिस्प्ले दिया गया है
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi का हाल ही में लॉन्च हुआ फिटनेस ट्रैकर Mi Band 3 फेस्टिव सीजन शुरू होते ही ऑनलाइन के अब ऑफलाइन बाजार में भी बेचा जा रहा है। शाओमी मी बैंड 3 को पिछले महीने 28 सितंबर को भारत में लॉन्च किया गया था। Mi Band 3 की सेल अगले दिन ई-कॉमर्स साइट Amazon India और कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com पर शुरू हो गई थी। लॉन्च इवेंट के दौरान शाओमी ने कहा था कि मी बैंड 3 जल्द मी होम और ऑफलाइन स्टोर पर बेचा जाएगा। फेस्टिव सीजन के शुरू होते ही Xiaomi Mi A2 समेत कई अन्य स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर दिए जा रहे हैं।
 

Xiaomi Mi Band 3 की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन

शाओमी मी बैंड 3 को भारत में 1,999 रुपये में बेचा जाएगा। फिटनेस बैंड का एनएफसी वेरिएंट भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। चीन में NFC मॉडल की कीमत 199 चीनी युआन (लगभग 2,100 रुपये) है। Xiaomi Mi Band 3 में बड़ा 0.78 इंच का कैपसिटिव ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। नए डिस्प्ले में यूज़र इनकमिंग कॉल और टेक्स्ट मैसेज के अलर्ट तो देख ही पाएंगे, साथ में मौज़ूदा वक्त, स्टेप्स की संख्या और हार्ट रेट का भी ज़िक्र होगा। यह 128x80 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला है। लेटेस्ट मी बैंड मॉडल में हार्ट-रेट (पीपीजी) सेंसर है। यह ट्राइएक्सियल एक्सेलेरेशन सेंसर के साथ आता है। इसमें स्लीप मॉनीटर करने की भी सुविधा है। इसके अलावा बैटरी 110 एमएएच की है। यह ब्लूटूथ 4.2 बीएलई कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंट है।

इस फिटनेस बैंड के इंटरचेंजेबल स्ट्रैप्स को थर्मोप्लास्टिक इलास्टोमीटर से बनाया गया है। इसका एडजस्टेबल लेंथ 15.5 से 21.6 सेंटीमीटर है। इसे ऑरेंज, ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध कराया गया है। ट्रैकर का डाइमेंशन 1.79x4.69x1.2 सेंटीमीटर है और फिटनेस बैंड का वज़न 20 ग्राम है।शाओमी मी बैंड 3 में मोशन ट्रैकिंग के साथ हेल्थ मैनेजमेंट फीचर भी है। यह वाटर-रेसिस्टेंट भी है। इसके बारे में 50 मीटर तक डीप वाटर में डूबने पर कुछ नहीं होने का दावा किया गया है। Xiaomi ने आईपी रेटिंग के बारे में कुछ नहीं बताया है। शाओमी मी बैंड 3 एंड्रॉयड 4.4 और उसके बाद, या आईओएस 9.0 और उसके बाद के ओएस वर्ज़न पर चलने वाले डिवाइस के साथ काम करेगा। Xiaomi ने यह भी दावा किया है कि पीडोमीटर बेहतर हो गया है। इसमें कॉलर आईडी/ रीजेक्ट फीचर है। इसके अलावा एक जगह पर लंबे वक्त तक ना बैठने देने के लिए रीमाइंडर भी लगाया जा सकता है।

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung के Galaxy S26 Ultra में मिल सकती है 5,000mAh की बैटरी
#ताज़ा ख़बरें
  1. Infinix Smart 10 कल होगा भारत में लॉन्च, 5,000 mAh की बैटरी
  2. पाकिस्तान में एंट्री करेगी चाइनीज EV मेकर BYD, अगले वर्ष लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक कार!
  3. Realme 15 5G, 15 Pro 5G भारत में लॉन्च; इनमें है 12GB तक रैम और 7000mAh बैटरी, जानें कीमत
  4. अमेरिकी टेक कंपनियों में भारतीयों की एंट्री बैन? ट्रंप के इस बयान ने सबको हिला डाला
  5. Samsung के Galaxy S26 Ultra में मिल सकती है 5,000mAh की बैटरी
  6. Google के Pixel 10 Pro Fold में मिल सकता है बड़ा डिस्प्ले, नए कलर ऑप्शंस
  7. ChatGPT ने बचाई मेरी मां की जान, जब डॉक्टर हुए फेल तो AI ने पहचाना बीमारी का कारण: X पर महिला का दावा
  8. Zelio Gracy+ फेसलिफ्ट लॉन्च: फुल चार्ज में 130 Km की रेंज, चलाने के लिए नहीं चाहिए लाइसेंस, जानें कीमत
  9. iQOO Z10 Turbo Pro+ में मिल सकती है 8,000mAh की पावरफुल बैटरी 
  10. Vivo T4R 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का Sony प्राइमरी कैमरा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.