Vivo ने अपनी नई स्मार्टवॉच Vivo Watch 2 iQOO Limited Edition को लॉन्च कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने Vivo Watch 2 को लॉन्च किया था। वीवो वॉच 2 के लॉन्च को एक महीना भी नहीं बीता था कि कंपनी ने इस लाइनअप में एक और स्मार्टवॉच मॉडल को जोड़ दिया। वीवो वॉच 2 आईकू लिमिटेड एडिशन में कंपनी ने तीन नए स्ट्रैप दिए हैं। नए जोड़े गए स्ट्रैप को छोड़ दें तो यह देखने में वीवो वॉच 2 के हूबहू दिखती है। इसकी कीमत भी वीवो वॉच 2 से कम रखी गई है। इस स्मार्टवॉच के फीचर्स भी समान हैं।
Gizmochina में प्रकाशित
रिपोर्ट के अनुसार, Vivo ने अपनी Vivo iQOO 9 गेमिंग फोन सीरीज के लॉन्च इवेंट में Vivo Watch 2 iQOO Limited Edition को भी लॉन्च कर दिया। वॉच की कीमत ओरिजनल वीवो वॉच 2 से कम रखी गई है। वॉच के लिमिटेड एडिशन की कीमत 1249 RMB (लगभग 14,500 रुपये) है। वीवो वॉच 2 को कंपनी ने 1299 RMB (लगभग 15 हजार रुपये) में लॉन्च किया था। लिमिटेड एडीशन की कीमत ओरिजनल एडिशन से 50 युआन सस्ती रखी गई है।
Vivo Watch 2 iQOO Limited Edition के फीचर्स इससे पहले आई Vivo Watch 2 के जैसे ही हैं। अंतर केवल इन दोनों की कीमत और स्ट्रैप्स का है। लिमिटेड एडिशन में कंपनी ने सिल्वर स्टोन लैदर, फ्लेमिंग ओरेंज लैदर और ग्रे-ब्लैक स्ट्राइप वाला नायलॉन ब्रेडेड स्ट्रैप दिया है। फीचर्स की बात करें तो वीवो की चीन में यह पहली स्मार्टवॉच है जो eSIM सपोर्ट के साथ आती है।
Vivo Watch 2 के फीचर्स में सबसे खास इसकी बड़ी बैटरी है जिसकी कैपिसिटी 515 mAh की है। सिंगल चार्ज में यह स्मार्टवॉच 14 दिन का बैकअप दे सकती है। इसमें स्लीप ट्रैकिंग फीचर भी मिलता है। वियरेबल में 1.43 इंच की OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 466 x 466 पिक्सल है। यह 5ATM वॉटर रसिस्टेंस के साथ आती है। डायल का आकार 46mm का है। मार्केट में मौजूद दूसरे वियरेबल्स के मुकाबले यह स्लीप ट्रैकिंग के लिए एक्सिलरेशन सेंसर्स का इस्तेमाल करती है जिससे यह अधिक सटीक नतीजे दे पाती है।