U&i ने अपनी नई Classy Series के तहत चार नए गैजेट्स इंडिया में लॉन्च कर दिए हैं। इस लाइनअप में दो ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स, एक ब्लूटूथ नेकबैंड और एक पावरबैंक शामिल है। कंपनी के मुताबिक, इन सभी प्रोडक्ट्स को स्टाइल, परफॉर्मेंस और अफॉर्डेबिलिटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। नए लॉन्च हुए मॉडल्स में TWS-5553, TWS-7227, UiNB-4347 और UiPB-3726 शामिल हैं। सभी डिवाइसेज मल्टीपल कलर ऑप्शन में अवेलेबल हैं और इनके साथ 1 साल की वारंटी मिलती है।
कीमत और उपलब्धता
U&i की Classy Series के ये सभी प्रोडक्ट्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और रिटेल मोबाइल एक्सेसरी आउटलेट्स पर मिलना शुरू हो चुके हैं। TWS-5553 TWS ईयरबड्स की कीमत 799 रुपये है। वहीं, TWS-7227 TWS की कीमत 849 रुपये रखी गई है। कंपनी ने UiNB-4347 नेकबैंड-स्टाइल ईयरफोन्स को 849 रुपये में लॉन्च किया है, जबकि UiPB-3726 पावर बैंक की कीमत 1149 रुपये है। हर प्रोडक्ट के साथ कंपनी 1 साल की वारंटी दे रही है और सभी मॉडल्स मल्टीपल कलर्स में अवेलेबल हैं।
TWS-5553: 40 घंटे प्लेबैक और ENC सपोर्ट
TWS-5553 ईयरबड्स को कंपनी ने IPX5 वाटर रेजिस्टेंस के साथ पेश किया है। इसमें यूजर्स को 40 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। साथ ही ENC (एनवायरमेंटल नॉयस कैंसलेशन) फीचर, 88ms लो लेटेंसी, टच कंट्रोल्स और Type-C चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं। यह मॉडल चार कलर ऑप्शन में आता है।
TWS-7227: Bluetooth 5.4 और Hi-Res ऑडियो के साथ
TWS-7227 में Bluetooth 5.4, क्वाड-माइक सेटअप और Hi-Res ऑडियो का सपोर्ट है। कंपनी के मुताबिक, इसमें 40 घंटे की बैटरी लाइफ और 400 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। इसमें भी Type-C चार्जिंग और स्मार्ट टच कंट्रोल्स मौजूद हैं।
UiNB-4347 नेकबैंड: लो लेटेंसी और मैग्नेटिक ऑन-ऑफ फीचर
UiNB-4347 एक वायरलेस नेकबैंड है जिसमें Bluetooth 5.4, 10mm ड्राइवर, और ENC का सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी 25 घंटे तक चलती है और स्टैंडबाय टाइम 500 घंटे तक का है। डिवाइस में 40ms लो लेटेंसी, मैग्नेटिक ऑन/ऑफ फीचर, एक्स्ट्रा बैटरी सपोर्ट और स्प्लैश-स्वेट रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।
UiPB-3726 पावरबैंक: 10000mAh बैटरी और क्वाड आउटपुट
UiPB-3726 पावरबैंक में 10000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें क्वाड आउटपुट ऑप्शन, इन-बिल्ट लाइटनिंग और टाइप-C केबल्स और टाइप-C इनपुट दिया गया है। यह प्रोडक्ट भी चार कलर ऑप्शन में मार्केट में आया है और इसे पोर्टेबल चार्जिंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।