• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • U&i ने भारत में लॉन्च किए 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ वाले 4 नए वायरलेस इयरफोन, जानें कीमत

U&i ने भारत में लॉन्च किए 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ वाले 4 नए वायरलेस इयरफोन, जानें कीमत

U&i Leo सीरीज वायरलेस नेकबेंड की कीमत 2,499 रुपये है। ये साधारण डिजाइन के साथ आते हैं। फ्रेम एबीएस और सिलिकॉन का बना है जिससे यह पसीने और पानी के प्रभाव से बचे रहते हैं।

U&i ने भारत में लॉन्च किए 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ वाले 4 नए वायरलेस इयरफोन, जानें कीमत

U&i Roman Series TWS Earbuds की कीमत 3,499 रुपये है।

ख़ास बातें
  • Total Series TWS इयरबड्स की कीमत 2,499 रुपये है।
  • U&i Leo सीरीज वायरलेस नेकबेंड की कीमत 2,499 रुपये है।
  • U&i Poker सीरीज इयरफोन्स की कीमत 2,999 रुपये है।
विज्ञापन
भारत की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड U&I ने 4 नए ऑडियो डिवाइस लॉन्च किए हैं। इनमें 2 वायरलेस नेकबैंक इयरफोन हैं और 2 ट्रूय वायरलेस इयरबड्स हैं। इयरफोन्स में उपयोगी डिजाइन और लम्बी बैटरी लाइफ होने की बात कही गई है। इन चारों डिवाइसेज पर एक नजर डालते हैं कि डोमेस्टिक ब्रैंड ने अपने लेटेस्ट डिवाइसेज में कौन कौन से फीचर्स पेश किए हैं। 
 

U&i Poker Series wireless neckband

U&i Poker सीरीज इयरफोन्स की कीमत 2,999 रुपये है। नेकबेंड लाइनअप में ये कंपनी के लेटेस्ट नेकबेंड इयरफोन्स हैं। कंपनी ने इनमें हल्के वजन वाला डिजाइन दिया है। ये सिलिकॉन से बने हैं। डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5 का सपोर्ट दिया गया है और ये 10 मीटर तक की रेंज देते हैं। इन्हें Android और iOS दोनों के साथ पेअर किया जा सकता है। इसमें फिजिकल कंट्रोल बटन दिए गए हैं जिससे यूजर कॉल्स को रिसीव या रिजेक्ट कर सकता है, और वॉल्यूम को भी एडजस्ट कर सकता है। ये वायरलेस इयरफोन्स Amazon Alexa, Google Assistant और Siri सपोर्ट के साथ आते हैं। इनमें 150mAh बैटरी दी गई है और 40 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दिया गया है। वियरेबल 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाते हैं। इन्हें ब्लू, ब्लैक और ग्रीन कलर्स में खरीदा जा सकता है। कंपनी इनके साथ 12 महीने की वारंटी भी दे रही है। 
 

U&i Leo Series wireless neckband

U&i Leo सीरीज वायरलेस नेकबेंड की कीमत 2,499 रुपये है। ये साधारण डिजाइन के साथ आते हैं। फ्रेम एबीएस और सिलिकॉन का बना है जिससे यह पसीने और पानी के प्रभाव से बचे रहते हैं। इनमें Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी दी गई है और सोर्स डिवाइस से 10 मीटर की दूरी तक ये कनेक्टिविटी दे सकते हैं। इनमें  250mAh बैटरी है जो 36 घंटे का बैकअप दे सकती है। वियरेबल 2 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाते हैं। म्यूजिक, कॉल आदि के लिए इसमें फिजिकल बटन दिए गए हैं। इन्हें व्हाइट, पिंक, ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर्स में खरीदा जा सकता है। 
 

U&i Roman Series TWS Earbuds

U&i Roman Series TWS Earbuds की कीमत 3,499 रुपये है। ये बॉक्स डिजाइन के साथ आते हैं और इनमें क्यूब स्टाइल वाला कैरी केस दिया गया है। वियरेबल में Bluetooth v5.1 की कनेक्टिविटी है और ये 10 मीटर की दूरी तक सोर्स डिवाइस के साथ कनेक्ट हो सकते हैं। इनमें टच कंट्रोल है जिससे म्यूजिक, वॉल्यूम, कॉल और वायस असिस्टेंट आदि को कंट्रोल किया जा सकता है। इनमें 300mAh की बैटरी है और ये 40 घंटे तक प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। पूरी तरह चार्ज होने में ये 1.5 घंटे का समय लेते हैं। इन्हें ब्लू, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकता है। 
 

Total series TWS Earbuds

कंपनी ने Total Series TWS इयरबड्स पेश किए हैं जिनकी कीमत 2,499 रुपये है। इनमें 300mAh बैटरी है जो 36 घंटे का बैकअप दे सकती है। प्रत्येक बड में 40mAh बैटरी है जो 6 घंटे का प्लेबैक टाइम देती है। इनको पूरी तरह से चार्ज होने में केवल 1.5 घंटे का टाइम लगता है। Bluetooth v5.1 कनेक्टिविटी के साथ ये 10 मीटर की रेंज देते हैं। म्यूजिक, कॉल कंट्रोल के लिए इनमें टच सेंसर दिए गए हैं। कंपनी इनके साथ 6 महीने की वारंटी देती है। वियरेबल को ब्लैक और व्हाइट कलर्स में खरीदा जा सकता है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Total series TWS Earbuds
हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple की चीन को झटका देने की तैयारी, भारतीय कंपनियों से iPhone के पार्ट्स खरीदने की योजना
  2. Honda की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ड्राइविंग रेंज को दोगुना करने की योजना
  3. Hyundai Ioniq 9: 600 Km रेंज, सुपर फास्ट चार्जिंग और घूमने वाली सीटों के साथ पेश हुई हुंडई की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक SUV
  4. Redmi की K80 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले
  5. Honda Activa इलेक्ट्रिक में मिलेंगे 2 बैटरी पैक, स्कूटर से निकाल कर घर में कर सकते हैं चार्ज
  6. ओला इलेक्ट्रिक में हो सकती है सैंकड़ों वर्कर्स की छंटनी, कंपनी की मार्जिन बढ़ाने की कोशिश
  7. Realme GT Neo 7 में मिलेगी 7,000mAh बैटरी! जानें कब होगा लॉन्च?
  8. सिंगल चार्ज में 50 घंटे चलने वाले Noise के 'सस्ते' ईयरबड्स Buds Connect 2 लॉन्च, जानें फीचर्स
  9. 24GB RAM, Snapdragon 8 Elite के साथ Nubia Z70 Ultra लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  10. Free ओटीटी ऐप ‘Waves’ हुआ लॉन्‍च, रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे DD शोज का आगाज
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »