TCL ने अपनी MoveTime Family Watch 2 को लॉन्च किया है। यह स्मार्टवॉच पिछले साल आई MoveTime Family Watch की सक्सेसर है। MoveTime Family Watch को वरिष्ठ/उम्रदराज नागरिकों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया था। जबकि MoveTime Family Watch 2 को बच्चों के लिए लॉन्च किया गया है। इसलिए इसमें दी गई फीचर्स और इसका डिजाइन भी बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसकी सेल अगस्त में यूरोप में शुरू हो जाएगी। यह बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से विशेष फीचर्स के साथ आती है। माता पिता अपनी सुविधा के अनुसार बच्चे के लिए एक सेफ जोन भी बना सकते हैं जिससे बच्चे के बाहर जाने पर उन्हें अपने फोन पर एक अलर्ट मिल जाता है।
MoveTime Family Watch 2 Price and Availability
MoveTime Family Watch 2 की सेल
अगस्त महीने में पूरे यूरोप में शुरू की जाएगी। इसकी कीमत €149 (लगभग 13,000 रुपये) है। यूरोप के अलावा अन्य बाजारों में इसकी उपलब्धता के बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
MoveTime Family Watch 2 Specifications
MoveTime Family Watch 2 में 1.54 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। हालांकि कंपनी की ओर से यह पुष्टि नहीं की गई है कि यह इसके पिछले वर्जन की तरह ही AMOLED स्क्रीन के साथ आती है। इसके बेजल्स काफी मोटे हैं। इसमें ड्यूल टोन पिंक और रोज़ गोल्ड फिनिश दी गई है। वहीं इसके बटन को पर्पर टच दिया गया है जो कि साइड में दिया गया है। इसकी पेटी (buckle) को मेटल से बनाया गया है और इसमें सिल्वर फिनिश दी गई है।
TCL का कहना है कि उसने स्मार्टवॉच के लिए एक समर्पित किड्स यूआई (UI) विकसित किया है। इसका कैमरा भी पुराने वर्जन से बेहतर है और बैटरी क्षमता को 40% तक बढ़ाया गया है। 4जी कनेक्टिविटी के लिए इसमें नैनो-सिम कार्ड स्लॉट है। माता-पिता अपने बच्चों को वॉच पर वॉइस या वीडियो के जरिए कॉल कर सकेंगे। वे वॉच पर टेक्स्ट मैसेज भी भेज सकते हैं।
सुरक्षा इस स्मार्टवॉच की प्रमुख विशेषताओं में से एक है। टीसीएल रीयल-टाइम जियोलोकेशन उपलब्ध करवाता है जो दिखाता है कि बच्चा हर समय कहां पर है। यह एक फुल लोकेशन हिस्ट्री को भी लॉग करती है। माता-पिता एक सेफ जोन जियोफेंस बना सकते हैं और यदि बच्चा इस क्षेत्र को छोड़ देता है तो उन्हें अपने फोन पर अलर्ट मिलता है। इसमें वन-टच एसओएस बटन भी है ताकि बच्चे जितनी जल्दी हो सके इमरजेंसी कॉन्टेक्ट तक पहुंच सकें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।