Sennheiser ने भारतीय बाजार में Sennheiser Accentum Plus हेडफोन बुधवार 7 फरवरी को भारत में लॉन्च कर दिए हैं। Accentum सीरीज पहले चीन में पेश हुई थी और सीईएस 2024 में शोकेस की गई थी। नए ओवर-द-ईयर ब्लूटूथ हेडफोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं और 50 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करते हैं। Sennheiser कई साउंड मोड और एक इनबिल्ट 5-बैंड इक्वलाइजर के जरिए साउंड पर्सनलाइजेशन ऑप्शन प्रदान करता है। इनमें नॉयज कम करने के लिए इनबिल्ट ड्यूल बीमफॉर्मिंग माइक्रोफोन के साथ 37mm डायनेमिक ड्राइवर हैं। यहां हम आपको Sennheiser Accentum Plus हेडफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Sennheiser Accentum Plus हेडफोन की कीमत और उपलब्धता
Sennheiser Accentum Plus की कीमत भारत में
15,990 रुपये तय की गई है। हेडफोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। वियरेबल्स के लिए प्री-बुकिंग शुरू है और 13 फरवरी तक जारी रहेगी। इस अवधि के दौरान कंपनी 14,990 रुपये की प्रभावी कीमत के साथ 1 हजार रुपये की छूट दे रही है। ये हेडफोन बिक्री के लिए 14 फरवरी से Sennheiser की वेबसाइट और अमेजन पर उपलब्ध होंगे।
Sennheiser Accentum Plus हेडफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Sennheiser Accentum Plus में 10Hz से 22,000Hz की फ्रीक्वेंसी रेंज और 106 डीबी की स्पीकर सेंसिटिविटी के साथ 37mm डाइनेमिक ड्राइवर हैं। वायरलेस हेडफोन में एक ड्यूल बीमफॉर्मिंग माइक्रोफोन हैं जो एंबिएंट नॉयज को कम करने और वॉयस क्लियरिटी में सुधार करते हैं। ये एडेप्टिव हाइब्रिड एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (ANC) का भी सपोर्ट करते हैं। सिलिकॉन बिल्ड और कूशन ईयरकप्स के साथ हेडफोन का वजन 227 ग्राम है। यह फ्लैट फोल्ड होता है और एक प्रोटेक्टिव जिप-स्टोरेज केस के साथ आता है।
Sennheiser Accentum Plus में 800mAh की बैटरी दी गई है जो कि ब्लूटूथ के जरिए और ANC ऑन होने पर 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। Sennheiser का कहना है कि हेडफोन को फुल चार्ज होने में लगभग 3.5 घंटे का समय लगता है और सिर्फ 10 मिनट के चार्ज के साथ 5 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो पोर्ट शामिल है। वायर्ड से सुनने के लिए सेन्हाइजर बॉक्स में एक केबल भी मिलती है। सेन्हाइजर एक्सेंटम प्लस को कंट्रोल करने के लिए यूजर्स जेस्चर-बेस्ड टच कंट्रोल का इस्तेमाल कर सकते हैं या सेन्हाइजर स्मार्ट कंट्रोल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों पर उपलब्ध है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।