Samsung ने अपना आखिरी फिटनेस बैंड बीते साल लॉन्च किया था, और लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार अब जल्द ही कंपनी अपना नया फिटनेस बैंड लॉन्च कर सकती है। जी हां, US Federal Communications Commission की लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि कंपनी अपने नए डिवाइस पर काम कर रही है और माना जा रहा है कि संभवत यह नया डिवाइस एक वियरेबल फिटनेस बैंड होगा। लिस्टिंग में एक तस्वीर लीक हुई है, जिसमें एक कैप्सूल आकार वाला फिटनेस बैंड नज़र आया है। यही नहीं इस तस्वीर में बैंड के पिछले हिस्से पर स्थित हार्ट रेट सेंसर की ओर भी इशारा मिला है। लिस्टिंग के सभी प्वाइंट्स इसी ओर इशारा कर रहे हैं कि यह एक फिटनेस बैंड है।
US FCC
लिस्टिंग में Samsung का यह वियरेबल डिवाइस मॉडल नंबर SMR220 के साथ लिस्ट है, जिसे हाल ही में
पब्लिश किया गया है। इस लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले Verge द्वारा दी गई है। लिस्टिंग में आगामी सैमसंग डिवाइस के किसी प्रमुख स्पेसिफिकशन का खुलासा नहीं होता है, लेकिन यह पुष्टि कर दी गई है कि यह डिवाइस 'वियरेबल सेगमेंट' में स्थित होगा। इसके साथ ही तस्वीर भी लीक की गई है। लीक तस्वीर में डिवाइस का लुक बिल्कुल किसी फिटनेस बैंड की तरह ही लग रहा है, जिसका डिस्प्ले कैप्सूल शेप का है। इन सब से इशारा मिलता है कि कंपनी शायद फिटनेस बैंड वियरेबल पर काम कर रही हो, जिसे वह भविष्य में लॉन्च कर सकती है।
एफसीसी लिस्टिंग यह संकेत कही नहीं देती कि सैमसंग जल्द ही इस डिवाइस को लॉन्च कर सकती है, या फिर वह इसे मार्केट में लेकर आएगी ही। कंपनी भविष्य में इस डिवाइस को लॉन्च करने की प्लानिंग रद्द भी कर सकती है या फिर यह भी हो सकता है कि यह डिवाइस फिलहाल शुरुआती स्टेज में हो और इसकी लॉन्चिंग में अभी काफी दिन हों। जैसा कि हमने पहले बताया कि सैमसंग के इस कथित फिटनेस वियरेबल डिवाइस में पिछले हिस्से पर हार्ट रेट सेंसर भी दिया जा सकता है।
आपको बता दें, सैमसंग का आखिरी वियरेबल फिटनेस Galaxy Fit पिछले साल लॉन्च किया गया था।
गौरतलब है कि सैमसंग का Galaxy Unpacked इवेंट 5 अगस्त को
आयोजित होगा। इस इवेंट में कंपनी अपनी Galaxy Note 20 सीरीज़ लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा इस Samsung Galaxy Z Flip के 5G वेरिएंट को भी पेश किया जा सकता है।