Realme Watch S सर्कुलर डायल डिज़ाइन के साथ लॉन्च, जानें अन्य खूबियां

Realme Watch S सर्कुलर डायल, ब्लड ऑक्सीज़न मॉनिटर के साथ-साथ 15 दिन की बैटरी लाइफ से लैस है।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 4 नवंबर 2020 10:23 IST
ख़ास बातें
  • Realme Watch S में मौजूद है 16 स्पोर्ट्स मोड
  • रियलमी वॉच एस में 390एमएएच की बैटरी दी गई है
  • यह वॉच फिलहाल पाकिस्तान तक ही सीमित है

Realme Watch S में 1.3 इंच (360x360 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है

Realme Watch S को कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच के रूप में पेश कर दिया गया है। यह नई रियलमी स्मार्टवॉच सर्कुलर डायल, ब्लड ऑक्सीज़न मॉनिटर के साथ-साथ 15 दिन की बैटरी लाइफ से लैस है। Realme Watch को रियलमी वॉच एस को वर्गाकार डायल के साथ मई महीने में भारत में लॉन्च किया गया था, जिसके पांच महीने बाद रियलमी वॉच एस को पेश किा गया है। बिल्कुल अपने पिछले वर्ज़न की तरह यह वॉच भी IP68 स्प्लैश-प्रूफ रेटिंग और मल्टीपल वॉच फेस व स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है।
 

Realme Watch S price

रियलमी वॉच एस की कीमत PKR 14,999 (लगभग 7,000 रुपये) है। फिलहाल Realme Watch S पाकिस्तान तक लिमिटेड है। हालांकि, शुरुआती रूप मे वहां इस वॉच पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है, जिसके तहत यह वॉच PKR 12,499 (लगभग 5,800 रुपये) में खरीदी जा सकेगी। आपको बता दें, भारत मे Realme Watch को 3,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

फिलहाल, रियलमी वॉच एस के ग्लोबल लॉन्च को लेकर कंपनी ने कई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
 

Realme Watch S specifications

रियलमी वॉच एस में 1.3 इंच (360x360  पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 600 निट्स है। कंपनी का दावा है कि यह सर्कुलर डायल रियलमी वॉच केवर्गाकार डिस्प्ले डायल की तुलना में 157 प्रतिशत बड़ी डिस्प्ले प्रदान करता है। रियलमी वॉच एस 2.5डी कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टवॉच में रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए पीपीजी सेंसर और ब्लड ऑक्सीज़न लेवल मॉनिटरिंग के लिए SpO2 दिया गया है। हालांकि, Realme ने फाइन प्रिंट में उल्लेख किया है कि स्मार्टवॉच के डेटा का उपयोग मेडिकल ट्रिटमेंट या डायग्नोस के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

रियलमी वॉच एस में 16 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिसमें स्टेशनरी बाइक, क्रिकेट, इंडोर रन, आउटडोर साइकिल, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, फुटबॉल, योगा और एलिप्टिकल आदि शामिल हैं। यह स्मार्टवॉच लिक्विड सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है, जिसमें 100 से भी ज्यादा वॉच फेस चुनने के लिए मौजूद है। इसके अलावा, रियलमी वॉच एस आपके स्लिपिंग पैटर्न को भी ट्रैक करती है व आपके फोन से कनेक्ट होकर आपको विभिन्न नोटिफिकेशन की भी जानकारी ददेती है। इस वॉच से आपको वाटर रिमाइंडर जैसे अलर्ट भी मिलते रहते हैं। वॉच का इस्तेमाल करके आप फोन कॉल को रिसीव व रिजेक्ट भी कर सकते हैं।  

रियलमी वॉच एस में 390एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि सिंगल चार्ज पर 15 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसके इलावा यह वॉच दो घंटे के अंदर 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। जैसे कि हमने बताया यह वॉच आईपी68 रेटेड है, जिसका मतलब यह है कि यह वाटर-रसिस्टेंट है इसका इस्तेमाल आप 1.5 मीटर पानी में कर सकते हैं। हालांकि, इस वॉच को स्विमिंग के दौरान इस्तेमाल करने के लिए डिज़ाइन नहीं किया गया है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

Display Size

33mm

Compatible OS

Android, iOS

Strap Material

Silicone

Dial Shape

Round

Ideal For

Unisex
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Ola Electric ने Bharat Cell बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro+ की शुरू की डिलीवरी, जानें रेंज, फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme GT 8 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट
  2. Simple Energy ने अक्टूबर में की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रिकॉर्ड बिक्री
  3. Ola Electric ने Bharat Cell बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro+ की शुरू की डिलीवरी, जानें रेंज, फीचर्स
  4. iPad Air 2025 (M3) पर ऐसा डिस्काउंट नहीं देखा होगा! यहां मिल रही है जबरदस्त डील!
  5. बोलो मत, बस सोचो और ये AI रिंग खुद रिकॉर्ड कर लेगी आपकी बात! इस कीमत में हुई लॉन्च
  6. Apple ला रही सबसे सस्ता Macbook लैपटॉप, लॉन्च टाइम, फीचर्स का भी खुलासा!
  7. Xiaomi 17 Ultra में मिल सकती है 100W वायर्ड चार्जिंग, सैटेलाइट कनेक्टिविटी
  8. Tata Play यूजर्स की हो गई मौज! 4 महीने तक फ्री मिल रहा Apple Music सब्सक्रिप्शन
  9. Oppo की Reno 15 सीरीज  के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है एडवांस्ड इमेजिंग फीचर 
  10. 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी के साथ Huawei का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.