Realme Dizo Watch 2 और Realme Dizo Watch Pro भारत में 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। Realme सब-ब्रांड ने अगस्त में vanilla Dizo Watch लॉन्च की थी और अब कंपनी नए लॉन्च के साथ अपने स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए तैयार है। Realme Dizo Watch 2 में 1.69 इंच का डिस्प्ले होगा, जबकि Dizo Watch Pro हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल (SpO2) मॉनिटरिंग के साथ आएगी।
Realme Dizo Watch 2, Realme Dizo Watch Pro price in India, availability
Realme की एक प्रेस रिलीज़ के अनुसार Realme Dizo Watch 2 को 3,000 रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जाएगा। जबकि इसके प्रो वेरिएंट की कीमत पर अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है। कंपनी ने कन्फर्म किया कि स्मार्टवॉच को
Flipkart के माध्यम से सेल किया जाएगा। जैसा कि पहले बताया गया है, दोनों वियरेबल्स को 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे (IST) लॉन्च किया जाएगा।
Realme Dizo Watch 2 specifications, features
Realme ने पुष्टि की है कि Dizo Watch 2 में 1.69 इंच का फुल टचस्क्रीन डिस्प्ले होगा। स्मार्टवॉच मेटल केसिंग के साथ आएगी और स्पोर्ट्स मोड, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और SpO2 मॉनिटरिंग जैसी यूज करने में आसान फीचर्स के साथ आएगी। 50 मीटर तक वॉटर रेजिस्टेंस के लिए वॉच को 5ATM रेट किया गया है। यह स्मार्टवॉच कई कलर ऑप्शन और सौ से ज्यादा वॉच फेस भी ऑफर करेगी।
Realme Dizo Watch Pro specifications, features
Realme के मुताबिक, Dizo Watch Pro में इनबिल्ट ड्यूल GPS और GLONASS सपोर्ट होगा। यह कई स्पोर्ट्स मोड, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और SpO2 मॉनिटरिंग जैसी फीचर्स से भी लैस होगी। कंपनी की ओर से और अधिक जानकारी नहीं दी गई है।
ब्रांड की पहली स्मार्टवॉच
Realme Dizo Watch को अगस्त में 3,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। स्मार्टवॉच में 90 स्पोर्ट मोड, लाइव वॉच फेस के साथ SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफिकेशन भी है।
Realme Dizo Watch समेत Dizo ने इस साल मई में लॉन्च होने के बाद से भारत में नौ प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। डिज़ो का सबसे हालिया लॉन्च इसके दो एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) इनेबल्ड ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स - Dizo GoPods और Dizo GoPods Neo थे।