Pebble Qore 2 भारत में लॉन्च हुआ है, जो बिना स्क्रीन और सब्सक्रिप्शन के 24x7 हेल्थ ट्रैकिंग ऑफर करता है।
Pebble Qore 2 स्क्रीनलेस डिजाइन के साथ 45 दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करता है
Photo Credit: Pebble
Pebble ने भारत में अपना नया स्क्रीनलेस वेलनेस बैंड Qore 2 लॉन्च किया है। यह डिवाइस उन यूजर्स को टारगेट करता है, जो बिना किसी डिस्प्ले और सब्सक्रिप्शन फीस के डेली हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग चाहते हैं। Pebble Qore 2 में 24x7 हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें हार्ट रेट, SpO2, HRV, बॉडी टेम्परेचर, स्ट्रेस और स्लीप ट्रैकिंग शामिल है। कंपनी के मुताबिक, मेटल बॉडी के साथ आने वाला यह बैंड 45 दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है।
Pebble Qore 2 की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है, जहां इसे स्पेशल लॉन्च प्राइस 3,799 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसका रेगुलर MRP 5,999 रुपये बताया गया है। यह वेलनेस बैंड आने वाले समय में Amazon, Flipkart और अन्य इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। Qore 2 को Lunar Brown, Nebula Blue और Cosmic Black कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है।
फीचर्स की बात करें तो Pebble Qore 2 स्क्रीनलेस डिजाइन के साथ आता है और Pebble Halo मोबाइल ऐप के जरिए काम करता है। कंपनी के मुताबिक, ऐप में AI Health Analysis दिया गया है, जिसके लिए किसी तरह की मंथली या एनुअल सब्सक्रिप्शन फीस नहीं ली जाएगी। बैंड में स्टेप ट्रैकिंग, स्लीप एनालिसिस और स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो डेली हेल्थ डेटा को रिकॉर्ड करते हैं।
Pebble Qore 2 में कुछ स्मार्ट फीचर्स भी शामिल किए गए हैं, जैसे कस्टमाइजेबल हाइड्रेशन रिमाइंडर, सेडेंटरी अलर्ट, Find My Device, कैमरा शटर कंट्रोल और हैप्टिक कॉल नोटिफिकेशन्स। चूंकि इसमें कोई स्क्रीन नहीं है, इसलिए यह यूजर्स को बिना किसी डिस्ट्रैक्शन के हेल्थ ट्रैकिंग का एक्सपीरियंस देने पर फोकस करता है।
डिजाइन और बिल्ड की बात करें तो बैंड में रिप्लेसेबल स्ट्रैप्स दी गई हैं और इसका बॉडी 5ATM वाटर रेजिस्टेंस को सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक, Qore 2 को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह फिटनेस, टेक्नोलॉजी और स्टाइल तीनों को ध्यान में रखकर अलग-अलग तरह के यूजर्स को अपील कर सके।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें