Nothing Ear (open): नथिंग ने भारत में लॉन्च किए अपने पहला ओपन वियरेबल स्टीरियो ईयरबड्स, जानें कीमत

Nothing Ear (open) में कस्टम पेटेंट-पेंडिंग डायाफ्राम मिलते हैं। इनमें टाइटेनियम कोटिंग मिलती है और साथ ही कंपनी का कहना है कि इनमें अल्ट्रा-लाइट ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 24 सितंबर 2024 19:41 IST
ख़ास बातें
  • Nothing Ear (open) ओपन वियरेबल स्टीरियो की कीमत 17,999 रुपये है
  • प्री-ऑर्डर ओपन हैं और ग्लोबल मार्केट में ये 1 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे
  • अमेरिका में इसकी कीमत 149 डॉलर (करीब 12,500 रुपये) है

ग्लोबल मार्केट की तुलना में भारत में Nothing Ear (open) की कीमत अधिक है

Photo Credit: Nothing

Nothing ने मंगलवार, 24 सितंबर को भारत और अन्य ग्लोबल मार्केट में अपना पहला ओपन वियरेबल स्टीरियो (OWS), Ear (open) लॉन्च किए, जिनमें टाइटेनियम-कोटेड पॉलीइथाइलीन टेरेफ्थेलेट डायाफ्राम के साथ 14.2 mm डायनेमिक ड्राइवर शामिल हैं। ईयर (ओपन) नथिंग्स ओपन साउंड टेक्नोलॉजी से लैस आते हैं, जो यूजर्स को उसके आसपास के माहौल पर फोकस करने की सुविधा देते हैं, जिससे एक अधिक इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरिएंस बना रहे। इसमें ब्लूटूथ 5.3 वर्जन मिलता है और ये Google फास्ट पेयर और माइक्रोसॉफ्ट स्विफ्ट पेयर के साथ AAC और SBC कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं। Nothing ईयरबड्स पिंच कंट्रोल, ChatGPT इंटीग्रेशन और डुअल डिवाइस कनेक्शन के साथ आते हैं। पानी से बचान के लिए इन्हें IP54 रेट किया गया है।
 

Nothing Ear (open) price in India, availability

Nothing Ear (open) ओपन वियरेबल स्टीरियो की कीमत 17,999 रुपये है। इसके प्री-ऑर्डर ओपन हैं और ग्लोबल मार्केट में ये 1 अक्टूबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। फिलहाल कंपनी ने भारत में इसकी सटीक उपलब्धता घोषित नहीं की है। उम्मीद है कि ये भारत में भी 1 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे। इन्हें केवल व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है।

ग्लोबल मार्केट की तुलना में भारत में Nothing Ear (open) की कीमत अधिक है। तुलना के लिए बता दें कि इन्हें अमेरिका में 149 डॉलर (करीब 12,500 रुपये), यूरोप में 149 यूरो (करीब 13,900 रुपये) और यूके में करीब 129 पाउंड (करीब 14,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
 

Nothing Ear (open) specifications, features

Nothing Ear (open) में कस्टम पेटेंट-पेंडिंग डायाफ्राम मिलते हैं। इनमें टाइटेनियम कोटिंग मिलती है और साथ ही कंपनी का कहना है कि इनमें अल्ट्रा-लाइट ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है। इन्हें स्पोर्ट्स ईयरफोन्स के समान हुक के समान केबल के जरिए कान के पीछे अटकाया जा सकता है, जिससे ये स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए बेहतर ऑप्शन बन जाते हैं।

ईयर (ओपन) में एक ऑटोमेटिक बेस एन्हांस एल्गोरिदम और गेमिंग के लिए 120ms लो लैग मोड शामिल है, जो Nothing डिवाइस पर परिस्थिति के हिसाब से अपने आप इनेबल होते हैं। वहीं, अन्य डिवाइस के लिए ऐप के जरिए इन्हें मैन्युअली इनेबल किया जा सकता है। नॉयस-फ्री कॉल के लिए कंपनी ने इसमें क्लियर वॉयस टेक्नोलॉजी देने का दावा किया है, जिसमें एडवांस विंड नॉयस रजिस्टेंस तकनीक के साथ तीन माइक्रोफोन शामिल किए गए हैं। ईयरबड Android 5.0 और iOS 13 या उसके बाद के वर्जन के साथ कंपेटिबल हैं।

Nothing Ear (open) ईयरबड्स पर पिंच कंट्रोल हैं, जो यूजर्स को प्लेबैक को मैनेज करने, ट्रैक स्किप करने, कॉल का उत्तर देने और ANC या ट्रांसपेरेंसी मोड के बीच स्विच करने की सुविधा देते हैं। इनका इस्तेमाल वर्चुअल असिस्टेंट लॉन्च करने या वॉल्यूम एडजस्ट करने के लिए भी किया जा सकता है। एडवांस इक्वलाइजर और प्रोफाइल-शेयरिंग फीचर के साथ यूजर्स अपने साउंड प्राथमिकताओं को और अधिक कस्टमाइज कर सकते हैं।
Advertisement

इसमें प्रति ईयरबड केवल 8.1 ग्राम हल्के हैं, जबकि चार्जिंग केस का वजन 63.8 ग्राम होता है। फास्ट-चार्जिंग सुविधा केवल 10 मिनट के चार्ज के साथ 2 घंटे का प्लेबैक प्रदान करने का दावा करती है। Nothing Ear (open) के ईयरबड्स और केस दोनों IP54 रेटेड हैं, जो उन्हें वर्कआउट और हल्की बारिश के लिए उपयुक्त बनाते हैं।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग
  2. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  3. हर साल नया iPhone, EMI से सस्ता सब्सक्रिप्शन! लॉन्च हुआ BytePe प्लेटफॉर्म
  4. Samsung Galaxy M07 vs Lava Bold N1 5G vs Vivo Y19e: ₹8000 में कौन सा फोन है बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy M07 vs Lava Bold N1 5G vs Vivo Y19e: ₹8000 में कौन सा फोन है बेस्ट
  2. दिवाली से पहले Flipkart Big Festive Dhamaka में मात्र 56 हजार में iPhone 16, 16 Pro, 16 Pro Max पर जबरदस्त डील
  3. फोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने का ये तरीका नहीं होगा आपको मालूम, जानें
  4. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  5. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  6. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  7. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  8. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  9. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  10. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.