Mi Band 3i Launched in India: Xiaomi ने भारत में एक नया फिटनेस बैंड मी बैंड 3आई को लॉन्च कर दिया है। शाओमी का यह नया वियरेबल एमोलेड टच डिस्प्ले, 5ATM वॉटरप्रूफ रेसिस्टेंस, 20 दिनों तक की बैटरी लाइफ, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट और स्टेप और कैलोरी ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं। पिछले साल भारत में लॉन्च हुए Mi Band 3 का कमज़ोर वर्जन है Mi Band 3i। मी बैंड 3आई की भारत में कीमत मी बैंड 3 के मुकाबले थोड़ी कम है। आइए अब आपको नए शाओमी फिटनेस बैंड मी बैंड 3आई की भारत में कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Mi Band 3i Price in India
मी स्मार्ट बैंड 3आई की भारत में कीमत 1,299 रुपये तय की गई है। Xiaomi की आधिकारिक साइट
Mi.com पर मी बैंड 3आई का सिंगल ब्लैक कलर वेरिएंट लिस्ट किया गया है। Mi Band 3i बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। याद करा दें कि Mi Band 3 को पिछले साल सितंबर माह में भारतीय मार्केट में
लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 1,999 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था लेकिन अब यह
मी डॉट कॉम पर 1,799 रुपये में उपलब्ध है।
Xiaomi ने इस साल सितंबर में लेटेस्ट वियरेबल Mi Band 4 को भारत में
लॉन्च किया था। मी बैंड 4 पर मी डॉट कॉम पर 2,299 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। यह कलर एमोलेड डिस्प्ले और 20 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है।
Mi Band 3i Features
मी बैंड 3आई के फीचर्स की बात करें तो इसमें 0.78 इंच (128x80 पिक्सल) मोनोक्रोम व्हाइट एमोलेड डिस्प्ले है। यह 300 निट्स ब्राइटनेस और कैपेसिटिव टच पैनल के साथ आता है। मी बैंड 3आई में जान फूंकने के लिए 110 एमएएच की ली-पॉलीमर बैटरी दी गई है, ऐसा कहा गया है कि यह 20 दिनों तक साथ देती है।
Mi Band 3i में दो पोगो पिन चार्जिंग विधि है और Xiaomi का कहना है कि मी बैंड 3आई को पूरा चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है। मी बैंड 3आई ब्लूटूथ वर्जन 4.2 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है, इसके अलावा यह एंड्रॉयड 4.4, आईओएस 9.0 और इससे ऊपर के वर्जन वाले फोन को सपोर्ट करता है।
Mi Band 3i का स्ट्रैप टीपीयू मेटिरियल से बना है, इसके अलावा यह 5ATM वाटर रेसिस्टेंस सर्टिफाइड डिवाइस है। मी बैंड 3आई में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें वाइब्रेटिंग अलार्म, कॉल डिस्प्ले/ रिजेक्शन, मैसेज नोटिफिकेशन और व्यूइंग, आइडल अलर्ट, फोन लोकेटर, ऐप नोटिफिकेशन (WhatsApp, Instagram और अन्य), इवेंट रिमाइंडर्स समेत कई फीचर्स मिलेंगे। मी बैंड 3आई मी फिट ऐप के साथ कनेक्ट कर डेली एक्टिविटी और स्लीप प्रोग्रेस आदि को ट्रैक कर सकते हैं। स्पोर्ट्स मोड रनिंग, वॉकिंग, साइक्लिंग और ट्रेडमिल जैसी गतिविधियों को ट्रैक करता है।