JBL ने ईयरबड्स सेग्मेंट में नए मॉडल Wave Beam 2 और Wave Buds 2 को भारत में लॉन्च किया है। ये अफॉर्डेबल ईयरबड्स में आकर्षक कलर शेड्स में पेश किए गए हैं। इनमें 8mm के ड्राइवर लगे हैं और IPX2 रेटिंग से लैस है। इसके अलावा इनमें एडवांस फीचर्स जैसे एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन, लम्बी बैटरी और ड्यूरेबल डिजाइन दिया गया है। आइए जानते हैं भारतीय मार्केट में लॉन्च हुए ये ईयरबड्स किस कीमत में पेश किए गए हैं।
JBL Wave Beam 2, Wave Buds 2 price
JBL Wave Beam 2 की भारत में कीमत
Rs. 3,999 है। जबकि ,
Wave Buds 2 को
Rs. 3,499 में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इनको Blue, White, Black, और Pink शेड्स में पेश किया है। इन्हें JBL की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon जैसे प्लेटफॉर्म्स से भी खरीदा जा सकता है।
JBL Wave Beam 2, Wave Buds 2 specifications
दोनों ही ईयरबड्स में 8mm के डाइनेमिक ड्राइवर लगे हैं जिनके लिए दावा किया गया है कि ये JBL का सिग्नेचर प्योर बेस साउंड डिलीवर करते हैं। इनमें क्लियर और बैलेंस्ड ऑडियो मिलता है। कंपनी ने इनमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी दिया है। इनमें Smart Ambient मोड नामक फीचर भी मिलता है जिससे कि यूजर आसापास के वातावरण में जागरूक रहते हुए भी म्यूजिक का आनंद ले सकता है।
प्रत्येक ईयरबड में डुअल माइक्रोफोन लगे हैं जो कि कॉल क्लेरिटी बढ़ाते हैं। ईयरबड्स में IP54 रेटिंग मिलती है जो इन्हें डस्ट और वाटर रसिस्टेंट बनाती है। वहीं चार्जिंग केस को कंपनी ने IPX2 रेट किया है जो पानी के छींटों में खराब होने से इसे बचाता है।
ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 की कनेक्टिविटी मिल जाती है। इनमें Google Fast Pair और Microsoft Swift Pair का भी सपोर्ट है। JBL Headphones App की मदद से यूजर म्यूजिक का कस्टमाइज एक्सपीरियंस भी ले सकते हैं।
बैटरी की बात करें तो इन ईयरबड्स में ANC के बगैर 10 घंटे तक का बैकअप मिल जाता है। चार्जिंग केस के साथ कुल बैकअप टाइम 40 घंटे बताया गया है। इनमें 10 मिनट क्विक चार्ज फीचर भी है। यानी 10 मिनट की चार्जिंग में इन्हें 3 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।