itel जल्द ही स्मार्ट रिंग लॉन्च कर सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक स्मार्ट वियरेबल के लिए ऐसी किसी प्लानिंग की पुष्टि नहीं की है, एक कथित itel Smart Ring को इंडोनेशियाई सर्टिफिकिकेशन साइट पर देखा गया है। यह सर्टिफिकेशन आईटेल की मूल कंपनी ट्रांसन होल्डिंग्स (Transsion Holdings) के पास है, जिसके पोर्टफोलियो में Tecno और Infinix जैसे ब्रांड भी हैं। itel स्मार्ट रिंग के लॉन्च की खबर इस बात से भी पुख्ता होती है कि itel Ring एप्लिकेशन के प्ले स्टोर पर भी लिस्टेड देखा गया है। लिस्टिंग से हमें उन फीचर्स के बारे में पता चलता है जो इस स्मार्ट रिंग में मिलेंगे।
91मोबाइल्स की
रिपोर्ट के मुताबिक, itel स्मार्ट रिंग को इंडोनेशिया की टेलीकॉम एजेंसी SDPPI की वेबसाइट पर देखा गया था। यह सर्टिफिकेशन नंबर 105018/SDPPI/2024 के साथ दिखाई दिया था। लिस्टिंग में कथित स्मार्ट वियरेबल के बारे में कोई अन्य डिटेल्स मौजूद नहीं थें।
रिपोर्ट में कहा गया है कि क्योंकि मान्यता मूल फर्म, ट्रांसन होल्डिंग्स के पास है, इसलिए आईटेल की सहयोगी कंपनियां टेक्नो और इनफिनिक्स भी अंततः स्मार्ट रिंग को पेश कर सकती हैं।
आईटेल रिंग ऐप वर्तमान में प्ले स्टोर पर
लिस्टेड है और यह इसकी Android कंपेटिबिलिटी की पुष्टि करता है। प्ले स्टोर पर ऐप के स्क्रीनशॉट के अनुसार, यह लोगों को बैटरी लाइफ मॉनिटरिंग करने और अन्य चीजों के बीच जेस्चर कंट्रोल को कस्टमाइज करने की अनुमति देगा।
आईटेल रिंग ऐप की प्ले स्टोर लिस्टिंग से पता चलता है कि आईटेल स्मार्ट रिंग यूजर्स को नींद की अवधि (घंटों और मिनटों में) और बर्न की गई कैलोरी (Kcals) के आधार पर फिजिकल रिकवरी स्कोर प्रदान करेगी। स्लीप ट्रैकर के अलावा, आईटेल स्मार्ट रिंग एक स्लीप कोच को सपोर्ट करेगा और आईटेल रिंग ऐप के जरिए स्लीप म्यूजिक पेश करेगा। प्ले स्टोर लिस्टिंग से पता चलता है कि ऐप में एक इंटीग्रेटेड म्यूजिक लाइब्रेरी होगी। यह अभी तक ज्ञात नहीं है कि स्मार्ट रिंग यूजर्स को सीधे म्यूजिक प्लेबैक और वॉल्यूम लेवल को कंट्रोल करने की अनुमति देगी या नहीं।
आईटेल रिंग ऐप यूजर्स को स्टेप्स, डिस्टेंस कवर्ड और कैलोरी बर्न्ड जैसी चीजों का एक मिलाजुला डेटा दिखाएगा। लिस्टिंग से पता चलता है कि ऐप वॉकिंग, रनिंग और साइकलिंग जैसे प्रीसेट एक्सरसाइज मोड के साथ आएगा। ऐप यूजर्स को ऑटोमेटिक हार्ट हेल्थ मॉनिटरिंग को इनेबल या डिसेबल करने का ऑप्शन भी दे सकता है। इस फीचर चालू होने पर बैटरी की अधिक खपत होने की उम्मीद है।