iQOO ने नई स्मार्टवॉच iQOO Watch लॉन्च की है जो 1.43 इंच डिस्प्ले के साथ आती है। खास फीचर में यह स्मार्टवॉच eSIM भी सपोर्ट करती है। कंपनी की ओर यह पहली स्मार्टवॉच है, लेकिन इसे Vivo Watch 3 का रिब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है। यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स जैसे SpO2 और हार्ट रेट सेंसर भी दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।
iQOO Watch price
iQOO Watch के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत CNY 1,099 (लगभग 12,900 रुपये) है, जबकि ई-सिम सपोर्ट मॉडल की कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,000 रुपये) है। स्मार्टवॉच की सेल शुरू हो चुकी है। खरीद के लिए यह कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
iQOO Watch specifications
iQOO Watch में 1.43 इंच का सर्कुलर डायल दिया गया है जिसमें 466 x 466 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड भी सपोर्ट करती है। यूजर इसमें कई तरह के वॉचफेस इस्तेमाल कर सकता है। नेविगेशन के लिए इसमें रोटेट करने वाला क्राउन बटन और एक फिजिकल बटन दिया गया है। स्मार्टवॉच यूजर को कई तरह के हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर भी ऑफर करती है। इसमें 24 घंटे काम करने वाला हार्ट रेंट सेंसर है, ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मापने के लिए SpO2 सेंसर भी है। यूजर को यह चार लेवल पर चेतावनी देती है। साथ ही ज्यादा ऊंचाईयों वाली जगह पर जाने पर भी यह चेतावनी देती है।
इसके अलावा इसमें स्लीप ट्रैकर भी मौजूद है। यह स्ट्रेल लेवल को भी माप सकती है। साथ ही फीमेल हेल्थ से जुड़ा मेन्स्रुअल साइकल ट्रैकिंग फीचर भी इसमें मौजूद है। सिडेंटरी सिटिंग के लिए भी यह यूजर को अलर्ट करती है। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह BlueOS पर रन करती है। इसमें ई-सिम, स्पीकर और माइक्रोफोन भी मौजूद है। क्यूआर कोड पेमेंट, एनएफसी कार की, कैमरा, म्यूजिक कंट्रोल जैसे कई और फीचर्स भी इसमें आते हैं। वियरेबल में 505mAh की बैटरी है जो कि सिंगल चार्ज में इसे 7 दिन तक चला सकती है।