HUAWEI ने चीनी बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच HUAWEI Watch Ultimate Design Gold लॉन्च कर दी है। HUAWEI की यह वॉच 18K येल्लो गोल्ड के 6 सेक्शन से लैस है, जिसके साथ सिरेमिक बेजल दिए गए हैं। इस वॉच में 14 दिनों तक चलने वाली बैटरी दी गई है। यहां हम आपको HUAWEI Watch Ultimate Design Gold के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
HUAWEI Watch Ultimate Design Gold Price
HUAWEI Watch Ultimate Design Gold के ब्लैक गोल्ड वेरिएंट की कीमत CNY 21,999 (लगभग 2,56,250 रुपये) और सैफायर येलो गोल्ड वेरिएंट की कीमत
CNY 23,999 (लगभग 2,79,545 रुपये) है। यह स्मार्टवॉच आज से चीन में Vmall, HUAWEI एक्सक्लूसिव और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
HUAWEI Watch Ultimate Design Gold Specifications
HUAWEI Watch Ultimate Design Gold में 1.5 इंच की एलटीपीओ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 466 × 466 पिक्सल और स्क्रीन 311 पीपीआई है। यह वॉच सैफायर ग्लास + गोल्ड इनलेड सिरेमिक बेजेल + एमारफोज जिरकोनिया फ्रंट केस + सिरेमिक बैक केस स्ट्रैप: गोल्ड टाइटेनियम स्ट्रैप से लैस है। इस वॉच में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक, ऑप्टिकल हार्ट रेट, बैरोमीटर प्रेशर, टेंप्रेचर, एंबिएंट लाइट और डेप्थ सेंसर दिया गया है। वॉच में तीन फिजिकल बटन हैं, जिसमें 2 o' क्लॉक बटन क्राउन को रोटेट करता है और लॉन्ग प्रेस, शॉर्ट प्रेस और अन्य फीचर्स का सपोर्ट करता है।
HUAWEI की यह वॉच हार्मोनीओएस 2 या बाद के वर्जन, एंड्रॉइड 8.0 और इसके बाद के वर्जन और आईओएस 13.0 और इसके बाद के वर्जन के साथ कंपेटिबल है। यह वॉच 10 एटीएम रेटिंग से लैस है, जिससे पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। यह वॉच जीपीएस सपोर्ट, एनएफसी सपोर्ट और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ आती है। कॉल और म्यूजिक के लिए इन-बिल्ड माइक और स्पीकर दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो वॉच 49.4 मिमी × 49.4 मिमी × 13 मिमी और वजन 78 ग्राम है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह एक बार चार्ज होकर 14 दिनों तक चलती है।