Huawei Watch GT 2 Pro स्मार्टवॉच लॉन्च, एक चार्ज में मिलेगा 14 दिनों का बैकअप

टाइटेनियम बॉडी और सैफाइअर ग्लास Huawei Watch GT 2 Pro को प्रीमियम फील व लुक प्रदान करते हैं। यह आपको सनराइज़, सनसेट, मूनराइज़ व मूनसेट की जानकारी देते हैं और इसके साथ ही इसके जरिए आप 8 तरह के मून फेज़ को ट्रैक कर सकते हैं।

विज्ञापन
Vineet Washington, अपडेटेड: 11 सितंबर 2020 13:33 IST
ख़ास बातें
  • Huawei Watch GT 2 Pro में 1.39 इंच एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है
  • हुवावे वॉट जीटी 2 प्रो में आपको दो स्ट्रैप विकल्प भी मिलेंगे
  • स्मार्टवॉच Kirin A1 + STL4R9 प्रोसेसर से लैस है

Huawei Watch GT 2 Pro 5ATM वाटर रेसिस्टेंट और वायरलेस चार्जिंग से लैस है

Huawei Watch GT 2 Pro को Huawei स्मार्टवॉच लाइनअप के लेटेस्ट एंट्री के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, जो कि पिछले साल लॉन्च हुए Huawei Watch GT 2 का ही अपग्रेड वर्ज़न है। यह स्मार्टवॉच सिंगल साइज़ और 14 दिन की बैटरी लाइफ, टाइटेनियम व सैफाइअर ग्लास कंस्ट्रक्शन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे बूस्ट फीचर्स से लैस है। इस वॉच में Huawei Watch GT 2 और VO2 max की अधिकतम मापने की क्षमताओं की तुलना में अतिरिक्त वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं। हुवावे वॉच जीटी 2 प्रो में आपको दो स्ट्रैप विकल्प भी मिलेंगे।

Huawei Watch GT 2 Pro price

हुवावे वॉट जीटी 2 प्रो की कीमत की बात करें, तो स्पोर्ट स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत EUR 329 (लगभग 28,600 रुपये) है। वहीं, इसके क्लासिक स्ट्रैप वेरिएंट का दाम EUR 349 (लगभग 30,400 रुपये) है। यह स्मार्टवॉच नेबुला ग्रे और नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगी, जिसकी सेल यूरोप में इस महीने के अंत में शुरू होगी। फिलहाल, यूरोप से बाहर Huawei Watch GT 2 Pro के लॉन्च को लेकर Huawei  ने कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।
 

Huawei Watch GT 2 Pro specifications, features

हुवावे वॉट जीटी 2 प्रो में 1.39 इंच एमोलेड डिस्प्ले (454x454 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ स्थित है। स्मार्टवॉच Kirin A1 + STL4R9 प्रोसेसर से लैस है। इसमें आपको 4 जीबी स्टोरेज और ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी के लिए प्राप्त होगा। इसके अलावा, इसमें जीपीएस सपोर्ट, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, एयर प्रेशर सेंसर, कैपेसिटिव सेंसर और ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर मौजूद है।

हुवावे का कहना है कि जीटी 2 प्रो वॉच सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। यह वॉच 5ATM वाटर रेसिस्टेंट और वायरलेस चार्जिंग से लैस है। साथ ही यह वॉच एंड्रॉयड 4.4 व इससे ऊपर के वर्ज़न और iOS 9.0 व इससे ऊपर के वर्ज़न पर काम करती है। डायमेंशन की बात करें, तो 46.7x46.7x11.4mm वॉच का भार बिना स्ट्रैप के 52 ग्राम है।

जैसे कि हमने बताया टाइटेनियम बॉडी और सैफाइअर ग्लास हुवावे वॉट जीटी 2 प्रो को प्रीमियम फील व लुक प्रदान करते हैं। यह आपको सनराइज़, सनसेट, मूनराइज़ व मूनसेट की जानकारी देते हैं और इसके साथ ही इसके जरिए आप 8 तरह के मून फेज़ को ट्रैक कर सकते हैं। इस वॉच में आपको 200 से भी ज्यादा वॉच फेस और दो फिज़िकल बटन किनारों पर मिलेंगे। यह स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, और गोल्फ के लिए विस्तृत डेटा प्रदान करता है। इसके अलावा, जीटी 2 प्रो वॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ 17 प्रोफेशनल मोड्स और 85 कस्टम मोड्स के साथ आती है। यह वर्कआउट को ऑटोमैटिकली डिटेक्ट कर ट्रैक करता है। इसमें VO2 Max सेंसर, रूट बैक फीचर, वैदर अलर्ट, SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर शामिल है। हुवावे वॉट जीटी 2 प्रो में ऊपर दी गई एक्टिविटी को अच्छे से ट्रैक करने के लिए Huawei TruSeen 4.0+ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

यह रेगुलर स्मार्टवॉच की तरह कॉलिंग, नोटिफिकेशन, म्यूज़िक कंट्रोलर आदि के रूप में भी इस्तेमाल की जा सकती है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

Display Size

35mm

Compatible OS

Android, iOS

Strap Material

Leather

Dial Shape

Round

Display Type

AMOLED
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Honor के Magic V5 में होगा 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, 2 जुलाई को लॉन्च
  2. iQOO Z10 Lite 5G vs Samsung Galaxy A06 5G vs Moto G45: 10 हजार में कौन सा है बेस्ट फोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tata Motors ने लॉन्च किया Harrier EV का Stealth Edition, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. Honor के Magic V5 में होगा 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, 2 जुलाई को लॉन्च
  3. iQOO Z10 Lite 5G vs Samsung Galaxy A06 5G vs Moto G45: 10 हजार में कौन सा है बेस्ट फोन
  4. बोलकर कैंसल हो जाएगा ट्रेन टिकट, जानें कैसे काम करता है IRCTC का नया फीचर
  5. POCO के F7 5G की 1 जुलाई से शुरू होगी बिक्री, Flipkart पर लाइव हुई माइक्रोसाइट
  6. UBON SP-85 Party Speaker भारत में लॉन्च, 30W साउंड, 20 घंटे की बैटरी, जानें कीमत
  7. टेक्नोलॉजी की दुनिया से आपके लिए आज की 5 महत्वपूर्ण खबरें
  8. BSNL लगाएगी फ्लैश सेल, फ्री डेटा से लेकर डिस्काउंट तक की पेशकश
  9. Asus का लैपटॉप भारत में 18,990 रुपये में लॉन्च
  10. Samsung Galaxy M36 5G भारत में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें क्या है खास
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.