Google Pixel Watch 4 के डिजाइन का हुआ रेंडर्स से खुलासा, जानें क्या होगा खास

Google कथित तौर पर Google Pixel Watch 4 पर काम कर रहा है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Google कथित तौर पर Google Pixel Watch 4 पर काम कर रहा है।
  • रेंडर से पता चला है कि Google Pixel Watch 4 में सर्कुलर डिजाइन है।
  • Google Pixel Watch 4 में नया चिपसेट मिलने की उम्मीद है।
Google Pixel Watch 4 के डिजाइन का हुआ रेंडर्स से खुलासा, जानें क्या होगा खास

Google Pixel Watch 3 में 45mm डिस्प्ले है।

Photo Credit: Google

Google कथित तौर पर Google Pixel Watch 4 पर काम कर रहा है। टिप्सटर OnLeaks ने रेंडर शेयर किए हैं, जिसमें Pixel Watch 4 के डिजाइन का खुलासा हुआ है। आगामी स्मार्टवॉच अपग्रेड के साथ आने की उम्मीद है जो कि बीते साल पेश हुई Pixel Watch 3 की जगह लेगी। यहां हम आपको Google Pixel Watch 4 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

रेंडर से पता चला है कि Pixel Watch 4 में सर्कुलर डिजाइन है, जिसमें स्लिम बेजल और पिछले मॉडल जैसा रियर डिजाइन है। आगामी वॉच 41 मिमी और 45 मिमी साइज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कथित तौर पर मोटाई बढ़कर 14.3 मिमी हो गई है, जबकि Pixel Watch 3 की मोटाई 12.3 मिमी थी, जिससे मुकाबले में बड़ी बैटरी मिल सकती है।

रिपोर्ट में रियर से चार पिन हटाने का भी बात कही गई है जो पहले इस्तेमाल किए गए यूएसबी टाइप-सी के बजाय वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट का सुझाव देता है। स्पीकर के बगल में दो बटन नजर आते हैं, लेकिन उनके फंक्शन का अभी खुलासा नहीं हुआ है। मॉडल ब्लैक कलर में नजर आ रहा है और लॉन्च के समय और भी कलर ऑप्शन आने की उम्मीद है।

Pixel Watch 4 में नया चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जो मौजूदा मॉडल में इस्तेमाल किए गए स्नैपड्रैगन डब्ल्यू5 जेन 1 की जगह लेगा। Pixel Watch 4 का डिजाइन कुल मिलाकर Pixel Watch 3 के डिजाइन से काफी मिलता जुलता है, जिसमें कुछ छोटे बदलाव किए गए हैं। धीरे-धीरे स्मार्टवॉच से संबंधित ज्यादा जानकारी सामने आने की उम्मीद है, स्मार्टवॉच इस साल के आखिर में Pixel 10 सीरीज के साथ पेश होगी।


Google Pixel Watch 4 Specifications


Google Pixel Watch 4 दो डिस्प्ले साइज 41 मिमी और 45 मिमी में उपलब्ध है। दोनों ही वेरिएंट कंपनी के एक्टुआ डिस्प्ले से लैस हैं। Pixel Watch 3 में डिस्प्ले 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल का सपोर्ट करती है और अंधेरे वातावरण में 1 निट तक गिर सकता है। पिक्सल वॉच 3 यूजर्स को रिकवरी पर फोकस करने में मदद करने के लिए कार्डियो लोड ट्रैकिंग फीचर्स सपोर्ट के साथ आती है। फिटबिट यूजर्स को मॉर्निंग ब्रीफ फीचर तक एक्सेस मिलेगा जो हेल्थ संबंधित जानकारी प्रदान करती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »