Crossbeats ने भारत में नए ऑडियो वियरेबल लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Crossbeats Sonic 3 ईयरबड्स को पेश किया है। दावा है कि ये हाई क्वालिटी ऑडियो परफॉर्मेंस देते हैं। जबकि प्राइसिंग भी अफॉर्डेबल कही गई है। इनमें 13mm के ग्राफीन ड्राइवर लगे हैं। ये 60 घंटे का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। कंपनी का कहना है कि मात्र 10 मिनट के चार्ज में ये 100 मिनट का म्यूजिक प्लेटाइम दे सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।
Crossbeats Sonic 3 earbuds price
Crossbeats Sonic 3 ईयरबड्स की कीमत भारत में 1999 रुपये है। कंपनी ने 2000 रुपये से भी कम की प्राइस रेंज में इन्हें पेश किया है। ये ब्लैक एंड व्हाइट कलर में आते हैं। इन्हें Crossbeats Website से खरीदा जा सकता है। साथ ही
Amazon ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी ये उपलब्ध हैं।
Crossbeats Sonic 3 earbuds specifications
Crossbeats Sonic 3 ईयरबड्स में 13mm के ग्राफीन ड्राइवर दिए गए हैं। इनमें क्वाड माइक MEMSensing तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसकी मदद से ये कॉल क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं और एवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) को भी सपोर्ट करते हैं। कंपनी का कहना है कि इनमें मिलने वाला लम्बा बैटरी बैकअप इनका खास फीचर है। ये 60 घंटे का प्लेबैक टाइम देने के लिए डिजाइन किए गए हैं। इनमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। 10 मिनट के चार्ज में ईयरबड्स 100 मिनट तक म्यूजिक प्लेबैक दे सकते हैं।
ईयरबड्स में 30db हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) है। इनमें 40ms लो-लेटेंस मोड दिया गया है। जिससे ये ऑडियो और वीडियो प्लेबैक के बीच बेहतर सिंक कर पाते हैं। पानी, और पसीने आदि में ईयरबड्स जल्दी खराब न हों इसलिए कंपनी ने इनमें IPX5 रेटिंग दी है। कनेक्टिविटी के लिए वियरेबल में Bluetooth v5.3 का सपोर्ट है। इसके अलावा ये AAC/SBC कोडेक को भी सपोर्ट करते हैं जिससे कई तरह के डिवाइसेज के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।